2016-02-13 15:03:00

मेक्सिको की यात्रा महत्वपूर्ण, पत्रकारों से संत पापा


विमान, शनिवार, 13 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 12 फरवरी को अपनी प्रेरितिक यात्रा हेतु मेक्सिको जाने के रास्ते पर रूसी ऑर्थोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से ऐसिहासिक मुलाकात हेतु हावाना प्रस्थान किया। इस दौरान उन्होंने अपने साथ यात्रा कर रहे 76 पत्रकारों का अभिवादन किया।

उन्होंने कहा, ″सुप्रभात, मैं आप की उपस्थिति तथा आप जो कार्य करने जा रहे हैं उसके लिए आपको धन्यवाद देता हूँ। यह एक चुनौतीर्पूण यात्रा है, सचमुच यह एक व्यस्त यात्रा है किन्तु इसकी आवश्यकता थी क्योंकि भाई किरिल एवं मेक्सिको वासी मेरा इंतजार कर रहे हैं।″  

संत पापा ने प्रेरितिक यात्रा के दौरान अपनी तीव्र इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वे ग्वादालुपे की माता मरियम का दर्शन करने के लिए अत्यन्त उत्सुक हैं। उन्होंने बतलाया कि माता मरियम की इस रहस्य पर बहुत अधिक अध्ययन किया गया है किन्तु कोई मानवीय व्याख्या नहीं है और वैज्ञानिक भी यह मानते हैं कि यह प्रतिमा ईश्वर की ओर से है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने कहा कि पत्रकारों के साथ संत पापा की मुलाकात बहुत अच्छी रही। उन्होंने यात्रा को अत्यन्त महत्वपूर्ण बतलाया।

फादर लोम्बारदी ने इस बात पर गौर किया कि यह यात्रा संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के समन्वयक अलबेरतो गासबार्री की अंतिम यात्रा है। उन्होंने वाटिकन को उनकी 47 वर्षों की सेवा के लिए कृतज्ञता अर्पित की।

संत पापा ने भी गास्पारी की सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा बतलाया कि उनके बदले संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के नये समन्वयक होंगे मोन्सिन्योर मौरिचो रूएदा।

संत पापा ने वाटिकन प्रेस के डीन मेक्सिको के वालेनटीना एलाज़्राकी को, मेक्सिको की धूप से बचने हेतु मेक्सिको की टोपी भेंट करने के लिए धन्यवाद दिया तथा यह भी प्रकट किया कि उन्होंने यात्रा की तैयारी हेतु उन्हें मेक्सिको की कॉमेडी प्रदान की है।

फादर फेदरिको लोम्बारदी ने बतलाया कि वे तीसरे संत पापा हैं जिन्हें उन्होंने मेक्सिको की यात्रा पर धूप से बचने हेतु टोपी प्रदान की है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.