2016-02-12 15:35:00

संत पापा की मेरी मेजर की भेंटयात्रा और लातेरन में पुरोहितों से मुलाकात


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 फरवरी 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने 11 फरवरी को अपनी मैक्सिको की प्रेरितक यात्रा के पूर्व परम्परागत तरीके से संत मरिया मजोरे महागिरजाघर की व्यक्तिगत भेंट कर मरिया की प्रतिमा सलुस पोपिली रोमानी को अपनी प्रार्थना अर्पित की।

संत मरिया मेजर की भेंट के बाद संत पापा ने रोम धर्मप्रान्त के महागिरजाघर, संत जोन लातरेन के महागिरजाघर का एक संक्षिप्त दौरा किया जहाँ धर्मप्रान्त के पुरोहित चालीसा काल के प्रराम्भ में जमा हुए थे। संत पापा ने बहुत से पुरोहितों के पापस्वीकार सुने और उन्हें ईश्वर की करूणा का आभास कराया।

रोम धर्मप्रान्त से सह महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अस्टीनों वालीनी ने बतलाया कि पुरोहितों का मिलन पापस्वीकर संस्कार को ग्रहण करने हेतु एक सुनहरा अवसर प्रदान करना था जिससे हम पिता की करूणा का अनुभव कर सकें और उन समुदायों के लिए करूणा का माध्यम बन सकें जिन्हें उन्हें सौंपा गया है।

कार्डिनल वालीनी ने बतालाया कि संत पापा ने मुलाकात के पश्चात् सभी पुरोहितों को अपनी पुस्तिका “द नेम ऑफ गॉड एज मरसी”  की एक प्रति प्रदान की।








All the contents on this site are copyrighted ©.