2016-02-12 15:29:00

चलीसा काल में सेवाकार्य बिना अंडम्बर के करें


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 फरवरी 2016, (सेदोक) मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लूईस अन्तोनियो तग्ले ने रखबुध के मिस्सा में कहा कि चलीसा काल के दौरान हम सेवा का कार्य बिना दिखावे करें।

वाटिकन समाचार फीदेस के अनुसार पुराने शहर के केन्द्र इतामुरोस में अपने यूख्ररीस्तीय बलिदान के दौरान उन्होंने अपने प्रवचन में कहा, “आने वाले दिनों में बहुत से सेवा के कार्य होगें लेकिन उनमें से कितनी सच्ची सेवाएँ होंगी? कहीं ये सारे सेवा कार्य दिखावा मात्र तो नहीं?” उन्होंने कहा, “किसी के लिए सच्ची सेवा और उदारता के कार्य उसको हमारे कार्यो का बिना आभास कराये करना है। सेवा के कार्य भी हमारी व्यक्तिगत स्वार्थसिद्धि हेतु हो सकते हैं।” उन्होंने कहा की यह 2016 में होने वाले चुनावी प्रचार का दौर है अतः सेवा के कार्य में राजनीति प्रभाव का खतरा है। कार्डिनल ने चालीसा पर जोर देते हुए कहा, “यह ईश्वर से मेल-मिलाप का समय है। यह हम सब ख्रीस्तीयों को निमंत्रण देता है की हम दया के कार्य सही मतलब से करें विशेषकर उनके लिए जो दुःख तकलीफ में हैं।” महाधर्माध्यक्ष ने 2016 के चालीसा काल के दौरान भूखों और कुपोषित बच्चों को भोज खिलाने हेतु “पोंदो एंग पिंनोई” और “फास्ट टू फीड” कार्यक्रम की शुरूआत की है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.