2016-02-11 15:14:00

अलेप्पो में लड़ाई ने 50 हजार लोगों को विस्थापित किया


दमिश्क, बृहस्पतिवार, 11 फरवरी 2016 (एशियान्यूज़): उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत में लड़ाई ने 50 हजार लोगों को विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया है।

रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के अनुसार वहां हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं और पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।

लातीनी अपोस्तोलिक विकर मोन्सिन्योंर जोर्जेस अबू खजेन ने एशियान्यूज़ से कहा, ″जल आपूर्ति में कमी इस्लामिक स्टेट के कारण हो रहा है जो शहर में जलापूर्ति करने वाले सयंत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है।″

सरकार विरोधियों के कब्जे वाले शहरों को वापस लेने की कोशिश में है। अलेप्पो उन्हीं शहरों में से एक है जो तीन वर्षों तक प्रधानमंत्री बसर अल असद के खिलाफ युद्ध के कारण उनके कब्जे में था।

तुर्की की सीमाओं पर हजारों शरणार्थियों को प्रवेश कराने का भारी दबाव है। आईसीआरसी के एक बयान में कहा गया है कि सैनिकों ने उन क्षेत्रों में आपूर्ति मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है जिसके कारण नागरिकों पर भारी दबाव बना हुआ है जो युद्ध के कारण भागकर वहाँ आये हुए हैं।

रेड क्रोस के शीर्ष मरियान्ने कास्सेर ने बतलाया कि हालात को गंभीर बनाने के लिए तापमान को कम कर दिया गया है, खाद्य, पेयजल तथा आवास की आपूर्ति में कमी कर दी गयी है। ″लोग बिलकुल असुरक्षित माहौल में रह रहे हैं।″

डॉक्टरों के अनुसार क्षेत्र में संघर्ष के कारण विशेषकर, तुर्की की सीमा पर लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट को बढ़ावा मिलेगा, खासकर, बूढ़े, महिलाएँ तथा बच्चे ठंढक में कई दिनों तक बाहर खुले में रहने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि सेना घेराबंदी के कारण अलेप्पो क्षेत्र में  30 हजार लोगों को भोजन, पानी और आवास आपूर्ति के बिना रहना पड़ सकता है। महीने के शुरू में 5 सौ लोगों को मार डाला जा चुका है जिसके कारण लोग शांति तथा वार्ता की तलाश कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.