2016-02-10 14:52:00

श्रोताओं के पत्र


श्रोताओं के पत्र

पत्र- 27.1.16

वाटिकन रेडियो के स्टाफ एवं सभी श्रोताओं को 67वाँ गणतंत्र दिवस मुबारक हो। गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्राँस के राष्ट्रपति फ्रॉन्स्वाँ ऑलांद भारत के मुख्य अतिथि थे।

वे अपने क्लब के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए लिखते हैं, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर हमने रक्त दान शिविर का आयोजन किया, साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों का भी संचालन किया। हमने अलग-अलग लोगों से 150 पैकेट रक्त जमा किया। हमने रक्त दान करने वाले सभी लोगों को छोटा उपहार एवं नास्ता प्रदान किया। हमें आशा है कि आप हमारे सामाजिक कार्यक्रमों में मदद करेंगे। हम आपके उत्तर का इंतजार कर रहे हैं। हमने आपके लिए कुछ फोटो भी भेजे हैं। आप अपनी प्रतिक्रिया हमें भेज सकते हैं। हमारे क्लब में 88 श्रोता हैं हमें खुशी होगी यदि आप अपना कार्यक्रम सूची भेजेंगे तथा हमारे क्लब के सदस्यों के लिए कुछ उपहार। आपके कार्यक्रम की गुणवत्ता अच्छी है। आपका नया वेबसाईट भी अच्छा है।

शिवेन्दू पौल, मिताली लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, काग्रा, मुर्शीदाबाद।

 

पत्र- प्यारे फादर, नमस्कार, वाटिकन भारती पत्रिका प्राप्त हुई।  काफी जानकारी मिली, धन्यवाद। कार्यक्रम भी रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहते हैं। पापा के संदेश अच्छे लगते हैं। पत्रिका में एक ही श्रोता के 3-4 पत्र प्रकाशित न करें। दूसरे श्रोता को स्थान दें तथा पत्रों का जवाब दें।   

हरेश वी. के. जानी, गायत्री आशीश, कृष्णा नगर, मानवदार।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.