2016-02-04 16:08:00

हम कौन सी विरासत अपने बच्चों को दें?


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 फरवरी 2016 (वीआर सेदोक): सबसे सुन्दर विरासत जिसे हम दूसरों के लिए छोड़ सकते हैं वह है विश्वास। यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कही।

उन्होंने कहा, ″मृत्यु से न डरें क्योंकि इसके बाद भी जीवन का पथ प्रशस्त है।″ 

4 फरवरी को संत पापा ने प्रवचन में राजाओं के ग्रंथ से लिए गये पाठ पर चिंतन किया जहाँ राजा दाऊद की मृत्यु की घटना का जिक्र किया गया है।

संत पापा ने कहा, ″जीवन में एक विचार है जिसे हम अधिक पसंद नहीं करते और उसे ढंकने की कोशिश करते हैं किन्तु यह दैनिक सच्चाई है। हम जीवन के अंतिम चरण की याद करें क्योंकि यह जीवन को आलोकित करता है। यह एक सच्चाई है जिसे हमें अपने सामने रखना चाहिए।

उन्होंने प्रवचन में 83 वर्षीय उस धर्मबहन का स्मरण किया जो कैंसर से पीड़ित थी किन्तु उसके चेहरे पर शांति एवं आँखों में चमक थी। संत पापा से मुलाकात में उस धर्मबहन ने कहा था कि वह इस जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है ताकि प्रभु के साथ दूसरे जीवन की शुरूआत कर सके। संत पापा ने कहा कि वह मृत्यु से भयभीत नहीं थी।

संत पापा ने कहा कि राजा दाऊद ने 40 वर्षों तक राज्य किया तथा मरने के पहले अपने पुत्र सुलेमान को ईश्वर के विधान को बनाये रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा यद्यपि उसने अपने जीवन में बहुत पाप किया था तथापि उसने क्षमा मांगना सीख लिया था जिसके कारण आज कलीसिया उन्हें ‘पवित्र राजा दाऊद’ कहकर याद करती है। संत पापा ने कहा कि वे पापी थे किन्तु अब पवित्र हैं क्योंकि जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों के लिए विरासत रख छोड़ते हैं उन्होंने अपने पुत्र के लिए बहुत बड़ा धरोहर छोड़ा, विश्वास का धरोहर।

संत पापा ने कहा कि विश्वास ही वह महान विरासत है जिसे माता-पिता अपने बच्चों को दे सकते हैं। राजा दाऊद की तरह हम अपने बच्चों को विश्वास में बढ़ने हेतु मदद करें जिन्होंने राज्य का नहीं किन्तु विश्वास की विरासत अपने पुत्र को प्रदान किया।

संत पापा ने विश्वासियों से प्रश्न किया कि हम अपने आप से पूछ सकते हैं कि वह कौन सी विरासत है जिसे मैं अपने जीवन से विरासत के रूप में छोड़ सकता हूँ?

क्या मेरी विरासत विश्वास के स्त्री एवं पुरुष होने का है? संत पापा ने विश्वासियों को प्रार्थना करने की सलाह देते हुए कहा कि हम जीवन के अंतिम दिनों से नहीं डरने हेतु प्रार्थना करें ताकि हम अपने जीवन से सबसे सुन्दर विरासत विश्वास को दूसरों को दे सकें। सच्चे ईश्वर पर विश्वास, जो सदा हमारे साथ रहते हैं जो हमारे पिता हैं तथा हमें कभी निराश नहीं करते।








All the contents on this site are copyrighted ©.