2016-01-30 15:47:00

संत पापा ने एलवीरा के निधन पर शोक व्यक्त की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 30 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के प्रेरितिक आवास संत मर्था में कार्यरत एलवीरा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उसके आत्मा की अनन्त शांति हेतु प्रार्थना की अपील की।

शनिवार को आमदर्शन समारोह के अंत में सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन की तथा एलवीरा की मृत्यु की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ″एलवीरा नाम की महिला कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।″ उन्होंने विश्वासियों के साथ एलवीरा तथा उसके दुःखित प्रियजनों की सांत्वना के लिए प्रणाम मरिया प्रार्थना का पाठ किया।

विदित हो कि संत मर्था के बड़ा घर है जिसमें करीब चालीस पुरोहित तथा कुछ धर्माध्यक्ष कार्य करते हैं। यहाँ अतिथि कार्डिनल, धर्माध्यक्ष तथा लोकधार्मियों के ठहरने का प्रबंध भी है जो रोम में सभा के लिए आते हैं जिसकी देखभाल हेतु कई लोग नियुकत किये गये हैं।

एलवीरा को संत मर्था में सफाई कार्य की जिम्मेदारी थी। संत पापा ने कहा कि ये कार्यकर्त्ता न केवल एक नौकर के समान हैं किन्तु परिवार का निर्माण करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.