2016-01-30 15:00:00

विश्व रोगी दिवस हेतु संत पापा के विशेष राजदूत की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, शनिवार, 30 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 11 फरवरी को पवित्र भूमि नाजरेथ में मनाये जाने वाले 24 वें विश्व रोगी दिवस हेतु, स्वास्थ्य सेवा की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जिगमंट जिमोस्की को अपना विशेष राजदूत नियुक्त किया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा ने कार्डिनल के नाम एक पत्र प्रेषित कर कहा, ″ख्रीस्त के शिष्य उनसे प्राप्त सामर्थ्य के साथ प्रेषित किये गये तथा उन्होंने अपदूतों को निकाला और बहुत से रोगियों पर तेल लगाकर उन्हें चंगा किया, चूँकि मैं प्रेरित संत पेत्रुस का उत्तराधिकारी हूँ अतः सभी बीमार एवं पीड़ित लोगों के प्रति प्रेरितों के इस क्रियाकलाप से मैं अत्यन्त प्रभावित हूँ। उन्हें सेवा एवं आध्यात्मिक मदद द्वारा चंगाई प्राप्ति हेतु प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। मानव जीवन में कई प्रकार की पीड़ाएँ हैं जिनसे उन्हें छुटकारा पाने तथा ईश्वरीय सांत्वना की चाह होती है।″

संत पापा ने कहा कि यही कारण है कि हम 24 वें विश्व रोगी दिवस मनाने के लिए अत्यन्त उत्सुक हैं।

संत पापा ने कार्डिनल जिगमंट को विशेष राजदूत नियुक्त करते हुए कहा कि यह अवसर करुणा को मनाने के लिए एक उपयुक्त अवसर है जो रोगियों को शब्दों एवं विचारों द्वारा सांत्वना प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, ″इस महत्वपूर्ण प्रेरिताई में सहयोग देने हेतु जिम्मेदारी सौंपते हुए हमें खुशी हो रही है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.