2016-01-29 15:01:00

स्पानी पुलिस ने तीन सिस्टरो को दासता से मुक्त किया


स्पेन शुक्रवार, 29 जनवरी 2016 (ऊका न्यूज) स्पानी पुलिस ने भारतीय मूल की तीन सिस्टरों को स्पानी कॉनवेन्ट की चाहारदीवारी से बाहर निकाला।
स्पेन के राष्ट्रीय पुलिस बल ने प्लाजा देल ओबरादोईरो के मादरेर्स मेरकेदारियस दे संतायागो डी कोम्पेस्तेला कॉनवेन्ट से तीन भारतीय मूल की सिस्टरों को छुड़ाया है जो 1990 से चाहरदीवारी के अन्दर बंदी के रूप में रखी गई थी। अपने साक्षात्कार के दौरान तीनों सिस्टरों ने पुलिस को बतलाया कि वे अपनी समार्पित जीवन का परित्याग करना चाहती थीं लेकिन उन्हें संस्था की ओर से धमकी दिया जाता था।

मजिस्ट्रेट अन्ना लोपेज सोएभोस जाँच अधिकारिणी के बतलाया कि एक सिस्टर पिछले साल अपने बीमार परिजनों को देखने के बहाने कानवेन्ट से बाहर निकली और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में पुलिस को खबर किया। उनसे बतलाया कि वे समाज छोड़ना चहती थी पर उन्हें धमकी दिया जाता था कि उन्हें बदनाम कर उनके परिवारों को भेज दिया जायेगा। उन्होंने बतलाया कि सिस्टर्स भारत से धर्मसमाज में दाखिल होने हेतु आई और अपने व्रतधारण के बाद वे समुदाय और जरुरतमंद लोगों की सेवा में संलग्न थी। लेकिन उन्हें नर्सिग की कोई शिक्षा नहीं दी गई बल्कि उन्हें कान्वेट में सुबह 6 बजे से आधी रात तक चुपचाप केवल काम करना पड़ता था। ऐसे करते करीब 15 साल बीत गये। सिस्टरों की उम्र तीस साल के करीब बताई जाती है जो फिलहाल मैडरिड में सुरक्षित रखी गई हैं।

धर्मसमाज के विरूद्ध जाँच पड़ताल जारी हैं जबकि किसी की गिराफ्तारी की बात नहीं कही गई है न ही कलीसिया ने इस विषय पर कोई टिप्पणी की है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.