2016-01-28 15:58:00

संत पापा ने तोगो के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 28 जनवरी को तोगो के राष्ट्रपति फौरे नसिंग्बे एस्सोज़िमना से औपचारिक मुलाकात की। जिन्होंने क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस सम्मेलन में जारी वक्तव्य में कहा गया कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने वाटिकन एवं तोगो के द्विपक्षीय अच्छे संबंधों पर गौर किया।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि मुलाकात में राष्ट्र के हित तथा तोगो वासियों के विकास हेतु काथलिकों के योगदान को रेखांकित किया गया, विशेषकर शिक्षा के माध्यम से।

अंततः कई अन्य मूद्दों पर भी चर्चाएँ की गयीं जैसे, पश्चिम अफ्रीका को प्रभावित करने वाली चुनौतियाँ एवं उप-सहारा अफ्रीका तथा इस बात पर बल दिया गया कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बहाल करने हेतु आम समर्पण की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.