2016-01-28 15:41:00

धर्म, जाति तथा राजनीति के घेरे से बाहर निकलने हेतु शिक्षा एक उत्तम माध्यम


नईरोबी, बृहस्पतिवार, 28 जनवरी 2016 (एफएनए): शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके द्वारा धर्म, जाति तथा राजनीति के घेरे से बाहर निकला जा सकता है। यह मानव विकास का उत्तम साधन है। यह बात गरीस्सा के धर्माध्यक्ष जोसेफ अलेक्जेंडर ने कही।

गरीस्सा में पिछले अप्रैल माह में कथित सोमालिया शबाब आतंकी दल द्वारा हुए आक्रमण में 148 विद्याथियों की मृत्यु हो गयी थी। धर्माध्यक्ष ने कहा कि इस आक्रमण के भय से बहुत से बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया जिसके कारण कई स्कूलों को बंद करना पड़ा तथा शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरण करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी क्षेत्रीय स्कूलों में पुनः लौट रहे हैं जिनमें कई लोग ख्रीस्तीय हैं। उन्होंने कहा कि यह विकास का चिन्ह है तथा शिक्षा को जारी रखने का साहस। स्वास्थ्य सेवा की सुविधा तथा सुसमाचार प्रचार के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। धर्माध्यक्ष की आशा है कि धर्मप्रांत की अन्य गतिविधियों को भी पुनः चालू किया जा सकेगा।

धर्माध्यक्ष जोसेफ अलेक्जेंडर ने एफ.एन.ए के पत्रकारों से कहा, ″हम नये प्राथमिक विद्यालय, हाई स्कूल तथा पुरोहितों एवं धर्मबहनों के लिए आवास का निर्माण करने की योजना बना रहे हैं।″  

विदित हो कि गरीस्सा धर्मप्रांत पाँच प्राथमिक विद्यालय, आठ नर्सरी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्र, क्लिनिक तथा एक पुनर्वास केंद्र का संचालन करता है। स्कूलों में ख्रीस्तीय एवं मुस्लिम दोनों तरह के बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.