2016-01-26 15:07:00

संत पापा ने ईरान के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): ईरान के राष्ट्रपति हस्सान रॉहानी ने मंगलवार 26 जनवरी को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की। जिन्होंने क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव पौल गल्लाघेर से भी औपचारिक मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस सम्मेलन में जारी वक्तव्य में कहा गया कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। वार्ता में वाटिकन एवं ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर प्रकाश डाला गया जिसमें दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को रेखांकित किया गया विशेषकर, देश में कलीसिया के योगदान तथा मानव प्रतिष्ठा एवं धार्मिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहन देने हेतु कलीसिया के प्रयासों की चर्चा की गयी।

प्रेस वक्तव्य में यह भी कहा गया कि मुलाकात में परमाणु समझौते के कार्यान्वयन पर जोर दिया गया जिसमें अन्य देशों के साथ ईरान को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना है ताकि आतंकवाद तथा मानव तस्करी की समस्याओं के राजनीतिक समाधान को पर्याप्त प्रोत्साहन दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेल-मिलाप, सहिष्णुता तथा शांति को प्रोत्साहन देने हेतु अंतरधार्मिक वार्ता तथा धार्मिक समुदायों की जिम्मेदारी का स्मरण किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.