2016-01-25 15:59:00

स्वीडन के लिए पॉप की यात्रा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 25 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस काथलिक एवं लुथेरन कलीसिया के संबंधों में सुधार की 500 वीं वर्षगाँठ पर आगामी 31 अकटूबर 2016 को स्वीडेन के लुंड में आयोजित संयुक्त समारोह में भाग लेंगे।

सोमवार को जारी वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि काथलिक कलीसिया एवं लूथरन वर्ल्ड फेडरेशन की 500 वीं वर्षगाँठ पर, संत पापा फ्राँसिस के साथ लूथरन वर्ल्ड फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मुनिब ए. योनान तथा तथा महासचिव माननीय डा. मार्टिन युंग इस ख्रीस्तीय एकतावर्धक समारोह का संचालन करेंगे।

समारोह में मुख्य रूप से काथलिक एवं लूथेरन कलीसिया का वार्ता द्वारा प्राप्त वरदानों पर विशेष महत्व दिया जाएगा। समारोह का समापन दोनों कलीसियाओं के सदस्यों के आम अनुष्ठान द्वारा होगा।

डा. मार्टिन युंग ने कहा, ″एल. डब्ल्यू. एफ. सुधार के वर्षगाँठ की ओर ख्रीस्तीय एकता हेतु जवाबदेही की भावना से आगे बढ़ रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि लूथेरन एवं काथलिकों के मन परिवर्तन हेतु कार्य द्वारा हम न्याय, शांति तथा युद्ध एवं हिंसा के कारण टूटे विश्व में मेल-मिलाप के लिए कार्य कर रहे हैं।

ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन हेतु परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कॉक ने कहा, ″एक ईश्वर पर एक साथ ध्यान केंद्रित करने तथा ख्रीस्त केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के द्वारा लूथेरन एवं काथलिक सुधार की यादगार न केवल व्यवहारिक तरीके से किन्तु ख्रीस्त के क्रूस एवं पुनरुत्थान में गहरे विश्वास की भावना से मना पायेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.