2016-01-20 15:47:00

श्रोताओं के पत्र


पत्र- 25.12.15

क्रिसमस मुबारक हो तथा नूतन वर्ष 2016 की शुभकामनाएँ। हम सोफ्टवेयर एवं इंटरनेट के माध्यम से आपके रेडियो कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं। कृपया हमें अपने ई मेल सूची में शामिल करें। यदि सम्भव हो तो हमें प्रचार सामग्रियों के साथ कैलेंडर तथा 2016 की डायरी भेजने का कष्ट करें।

डॉ. एस. एस भट्टाचार्य, चेतक लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, नाबोदय पाली, पश्चिम मेदिनीपुर।

पत्र- 1.1.16

सबसे पहले वाटिकन रेडियो के हिन्दी परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। 1 जनवरी को सुबह की सभा में बाईबल एक परिचय का कार्यक्रम सुना जिसमें जुलियेट क्रिस्टोफर जी ने प्रभु येसु मसीह के मानवीय मूल्यों के पक्षों पर एक दृष्टि प्रस्तुत किया। जो मुझे काफी पसंद आया इसके लिए आप सभी को धन्यवाद और अंत में प्यारे प्रभु शीर्षक भक्तिगीत सुना, इसके लिए भी धन्यवाद। प्रसारण साफ सुनाई दिया। कृपया आप कैलेंडर तथा वाटिकन भारती पत्रिका भेज दें।

रजनीश कुमार, महदिया माथ परसा पत्ती, मुजफ्फरपुर बिहार।

पत्र – 30.12.16

बिहार के गोराडीह भागलपुर से प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमन्त कुमार 12 दिसम्बर के पत्र में नये वर्ष में किन बातों में परिवर्तन लाना हितकर है उसकी जानकारी देते हुए लिखते हैं।

नया साल तिथि नहीं किन्तु दिशा में बदलाव लाने के लिए है

यह कैलेंन्डर नहीं किन्तु समर्पण में परिवर्तन लाना है

कार्य नहीं किन्तु मनोभाव बदलना है।

यह परिणाम नहीं किन्तु विश्वास, प्रभाव एवं केंद्र बिन्दु बदलना है।

आप समर्पित हों तथा उज्ज्वल नूतन वर्ष स्थापित करें।

पत्र- 5.12.15

आदरणीय फादर संजय, सि. उषा एवं जूलएट, शुभकामनाओं, खुशियों एवं उमंगों के साथ नया वर्ष मुबारक हो। मुझे संत पिता द्वारा दिया गया ख्रीस्त जयन्ती तथा पवित्र परिवार का संदेश एवं रविवारीय पवित्र परिवार पर मनन चिंतन बहुत अच्छा लगा। 2016 सभी के लिए करुणा का जयन्ती वर्ष है यह वर्ष अवश्य ही आशीष, दया, क्षमा एवं हृदय परिवर्तन द्वारा ईश्वर की करुणा एवं वरदानों को जानने एवं उसके प्यार में आगे बढ़ने में हमारी मदद करेगा।

ललिता तिर्की, बालिका उच्च विद्यालय टोंगो, उर्सुलाईन। 








All the contents on this site are copyrighted ©.