2016-01-20 11:49:00

पवित्र भूमि में तोड़ फोड़ की ख्रीस्तीय नेताओं ने की निन्दा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 20 जनवरी 2016 (ऊका समाचार): जैरूसालेम में एक ख्रीस्तीय कब्रस्तान में तोड़-फोड़ के एक सप्ताह बाद दो और ख्रीस्तीय स्थलों में तोड़-फोड़ मचाई गई।

काथलिक न्यूज़ सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार जैरूसालेम में माऊन्ट सियोन स्थित बेनेडिक्टीन डोरमिशियन ऐबे मठ तथा ग्रीक ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय गुरुकुल की दीवारों पर हिब्रू भाषा में अपकीर्तिकर नारे लिखे हुए पाये गये।

जैरूसालेम में लातीनी रीति की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ ने 16 एवं 17 जनवरी को किये गये इन कुकृत्यों की कड़ी निन्दा की है तथा सहिष्णुता की शिक्षा के महत्व पर विश्वास की पुनरावृत्ति की है।

डोरमिशियन ऐबे मठ का निर्माण उस भूमि पर हुआ है जिसे मरियम का मरण स्थल माना जाता है। हाल के वर्षों में इस पवित्र मठ पर कम से कम पाँच बार हमले किये गये।

अधिकारियों ने कहा कि मठ एवं गुरुकुल की दीवारों पर लिखे गये अपशब्द भिन्न-भिन्न हाथों से लिखे गये हैं जिनमें लिखा थाः "ईसाई नर्क में जाओ, इसराएल के शत्रु ग़ैरविश्वासी ख्रीस्तीयों को मौत, उनका (येसु) नाम और स्मृति मिटा दी जाये, आदि, आदि। 

जैरूसालेम के ख्रीस्तीय नेताओं ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे ख्रीस्तीयों के विरुद्ध असहिष्णुता को भड़कानेवालों पर न्यायोचित कार्रवाई करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.