2016-01-19 12:09:00

वाटिकन में हुई करुणा पर विश्व प्रेरितिक सम्मेलनों की प्रस्तावना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 जनवरी 2016 (सेदोक): वाटिकन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में सोमवार को करुणा पर विश्व प्रेरितिक सम्मेलनों की प्रस्तावना करते हुए वर्ल्ड एपोस्टोलिक काँग्रेसेस ऑन मर्सी (वाकोम) के महासचिव फादर पैट्रिक कोखोल्स्की ने कहा कि करुणा कलीसिया का कोई अभियान नहीं है बल्कि करुणा ही तीर्थयात्रा करती कलीसिया है।

रोम, इटली, फिलीपिन्स एवं सम्पूर्ण विश्व में करुणा के सम्मेलनों का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सुसमाचार की बुलाहट का प्रत्युत्तर देते हुए कलीसिया ईश्वरीय करुणा के रहस्य पर चिन्तन करती तथा उसी के आधार पर इस धरती पर अपनी तीर्थयात्रा जारी रखती है। 

फादर कोखोल्स्की ने कहा कि करुणा को समर्पित असाधारण जयन्ती वर्ष के दौरान करुणा के सम्मेलनों का आयोजन वैश्विक, राष्ट्रीय एवं धर्मप्रान्तीय स्तरों पर किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिये ख्रीस्त के अनुयायियों के साथ-साथ विश्व के सभी धर्मों एवं कार्यक्षेत्रों के लोग आमंत्रित हैं ताकि ईश्वरीय करुणा नवीन रचनात्मकता एवं नई सभ्यताओं का निर्माण कर सके।

पत्रकार सम्मेलन के दौरान विएना के महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल क्रिस्टोफ शोनबोर्न ने यूरोप में उत्पन्न आप्रवास के संकट की ओर ध्यान आकर्षित कराया और कहा, "यूरोपीय देशों में आप्रवासियों का आगमन तथा कुछेक देशों की नकारात्मक प्रतिक्रिया एक गम्भीर चुनौती है। इस स्थिति को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि हमारे समक्ष एक बार फिर दीवारों के उठने, सीमाओं के बन्द होने तथा लौह पर्दों के गिरने का महान ख़तरा है।"

कार्डिनल महोदय ने कहा, "हम अपने आप से पूछे कि क्या प्रज्ञा एवं ख्रीस्तीय करुणा यूरोप में बढ़ती नवीन राष्ट्रीयवाद की धारा को अभिभूत कर सकती है। उन्होंने कहा, "हमें साहसी राजनीतिज्ञों की ज़रूरत है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करते तथा जन कल्याण की बात सोचते हैं।"

     यूरोप के लिये करुणा को समर्पित सम्मेलन रोम में आगामी 31 मार्च से 04 अप्रैल तक जारी रहेगा। पहली अप्रैल को सन्त पापा फ्रांसिस के नेतृत्व में सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रार्थना जागरण का आयोजन किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.