2016-01-15 15:32:00

जकार्ता महाधर्मप्रान्त ने बम धमाकों की अलोचना की


जाकर्ता, शुक्रवार. 15 जनवरी 2016 (उका न्यूज) जकार्ता के काथलिक महाधर्मध्यक्षों ने 14 जनवरी को केन्द्रीय जकार्ता मॉल के बाहर हुए बम धमाकों की आलोचना की जिसमें करीब 7 लोग मारे गये।

इन्डोनेशिया काथलिक सामाजिक संस्था की अध्यक्षिका बेरोनिका सुलिस्तयो ने कहा,  “हम धमाकों को लेकर चिंतित हैं और मानवता की परवाह न कर इन्डोनेशियाई लोगों के बीच ऐसी हिंसक कृत्यों की घोर आलोचना करते हैं।”

उन्होंने कहा, “देश का एक महत्वपूर्ण अंग होने के नाते हम सरकार से निवेदन करते हैं कि वह ऐसे आक्रमणों की सक्ती से जाँच करें। हमें आशा है की सरकार पुलिस और सैन्य बल के द्वारा जन सामान्य लोगों की सुरक्षा करेगी।”

 जकार्ता सीनियर पुलिस अधिकारी मुहम्मद इबाल ने कहा कि धमाके में सात लोगों की जाने गई हैं जबकि पांच पुलिस कर्मियों के अलावे 20 अन्य लोग घालय हुए हैं। पांच आक्रमणकारियों के भी मारे जाने की खबर हैं जिनमें दो आत्माघाती हमलावर हैं।

राष्ट्रपति ने घटना की निन्दा करते हुए संवाददाताओं से कहा,  “हमें गहरा दुःख है हम ऐसी घटनाओं की निन्दा करते हैं जो लोगों की सुरक्षा को हिला कर रख देती और उनमें भय उत्पन्न करती हैं।”  

इन्डोनेशिया महाविद्यल के सुरक्षा और सूचना विश्लेषक रीदवान हाबीब ने उका समाचार को बतलाया की हमला देश में उग्रवादी संगठन आईएसआईएस की उपस्थिति के संकेत देते हैं। उधर पुलिस ने आईएसआईएस के कुछ समर्थकों को गिरफ्तार किया है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.