2016-01-14 16:32:00

गरीबों को सरकस शो में भाग लेने का अवसर


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 जनवरी 2016 (वीआर सेदोक): करुणा के जयन्ती वर्ष में विभिन्न उदार कार्यों को स्थान देते हुए, गरीब, बेघर, शरणार्थी, कैदियों के दल तथा आवश्यकता में पड़े लोगों को उनके स्वयंसेवकों के साथ एक सरकस शो में भाग लेने का अवसर दिया गया है।

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14 जनवरी को दोपहर में रोम के विया दी तोरेवेकिया में दिखाये जाने वाले रोनी रोलर सरकस में 2,000 सीट गरीब लोगों के लिए आरक्षित किया गया है जिन्हें इसका नसीब नामुमकिन है।

प्रेस में कहा गया है कि यह एक चैरिटी कार्य के रूप में आयोजित किया गया है। शो की शुरूआत संत पापा को समर्पित एक गाने के द्वारा किया जाएगा जो एक स्पानी संगीतकार के द्वारा बनाया गया है तथा जो खुद ही बेघर था। संगीत में बेघर लोगों के प्रति संत पापा की आध्यात्मिक सामीप्य के लिए भी उन्हें कृतज्ञता अर्पित की गयी है।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने गत वर्ष के आमदर्शन समारोह में सरकस में कार्यरत लोगों की याद कर कहा था, ″जो लोग सरकस प्रस्तुत करते हैं वे सुन्दरता की रचना करते हैं अतः वे सौंदर्य के रचनाकार हैं और यह आत्मा के लिए अच्छा है क्योंकि हमें सुन्दरता की बहुत आवश्यकता है। अतः सरकस के कलाकार हमें वह उपहार देते हैं जिसमें सुन्दरता की रचना करने हेतु उनका धीरज, समर्पण और त्याग भरा होता है।″ यह हमारे गरीब भाई-बहनों को अपनी पीड़ाओं से बाहर आने में मदद करेगा।

प्रेस के वक्तव्य में यह भी बतलाया गया है कि शो के दौरान चैरिटी कार्य के रूप में वाटिकन स्वास्थ्य सेवा विभाग इन भाई बहनों के लिए डॉक्टर एवं नर्सों की सेवा भी उपलब्ध करायेगी। शो के अंत में सभी लोगों को जलपान परोसा जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.