2016-01-12 09:50:00

लाहौर में गिरजाघर को किया आग के हवाले


लाहौर, मंगलवार, 12 जनवरी सन् 2016 (ऊका समाचार): पूर्वी पाकिस्तान में मुस्लिम प्रार्थना के समय लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर एक गिरजाघर को आग के हवाले कर दिया गया।

ख्रीस्तीय वकील मुश्ताक गिल ने ऊका समाचार को बताया कि सात जनवरी की शाम मुसलमान गाँववाले पादरी याकूब सारोया के पास गये तथा यह कहकर कि वह समय मुसलमान नमाज़ का था उन्होंने उनसे लाऊडस्पीकर बन्द करने को कहा था किन्तु पादरी ने इनकार कर दिया इसलिये कि गिरजाघर में उस समय चंगाई प्रार्थना जारी थी।

वकील गिल ने बताया कि इसी के बाद रात में मुसलमानों ने गिरजाघर को आग के हवाले कर दिया जिसमें फर्नीचर के साथ-साथ बाईबिल की प्रतियाँ भी जल गई।

पादरी के भाई सोबा सोराया ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कर दी है जो जाँच पड़ताल में लग गई है।

उन्होंने कहा, "स्थानीय ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मानुयायियों के बीच कोई तनाव नहीं है और मामले को मैत्रीपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिये जनवरी दस को दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के बीच मुलाकात भी हुई है।

लाहौर के पुरोहित तथा काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शांति समिति के निर्देशक फादर युसफ मानी ने गिरजाघर पर हमले की कड़ी निन्दा की और अधिकारियों से मांग की कि वे हमलावरों का पता लगाकर उन्हें न्यायोचित दण्ड दें।

फादर मानी ने बताया कि वे सदैव मुसलमानों की नमाज़ का सम्मान करते आये हैं तथा उन्होंने अपने धर्मशिक्षकों से भी है कि नमाज़ के समय वे लाऊडस्पीकर को मन्द रखें। हालांकि, उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों को एक दूसरे के प्रार्थना समय का ध्यान रखना चाहिये।

पाकिस्ताऩ में कई बार ख्रीस्तीय प्रार्थनालय एवं गिरजाघर रूढ़ीवादी मुसलमानों के हमलों का निशाना बनाये गये हैं।

विगत वर्ष नवम्बर माह में ख्रीस्तीय टी.वी. चैनल "गवाही" के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था। इसी प्रकार विगत वर्ष मई माह में लाहौर के धूप सेर्री इलाके में, एक ख्रीस्तीय युवा पर कुरान पाक के पन्नों को जलाने का आरोप लगाकर मुस्लिम चरमपंथियों ने एक गिरजाघर पर हमले के बाद ख्रीस्तीयों के मकानों में आग लगा दी थी। इस घटना से दो माहों पूर्व दो गिरजाघरों पर किये गये विस्फोटों में 15 व्यक्तियों की हत्या हो गई थी।       








All the contents on this site are copyrighted ©.