2016-01-07 16:06:00

ख्रीस्त जयन्ती, शांति एवं करुणा का महान अवसर


बगदाद, बृहस्पतिवार, 7 जनवरी 2016 (एशियान्यूज़): ″ख्रीस्त जयन्ती ″शांति एवं करुणा″ हेतु महान अवसर है यह विश्वासियों के लिए प्रार्थना करने तथा आंतरिक शांति से भर जाने का त्यौहार है″ यह बात खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष रफाएल मार लुईस साको ने कही।   

एशियान्यूज़ से बातें करते हुए उन्होंने बतलाया कि ईराक के ख्रीस्तीयों ने मुसलमानों के साथ मिलकर ख्रीस्त जयन्ती मनाया।

उन्होंने कहा, ″येसु का जन्म तथा जयन्ती वर्ष की शुरूआत ने मुलाकात करने, एक-दूसरे से आदान-प्रदान करने तथा एकात्मता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है। समस्याओं एवं दीवारों के बावजूद इसने समुदायों के बीच सेतु का निर्माण किया है।″

बगदाद में खलदेई कलीसिया 30 पल्लियों में विभाजित है जिसके शीर्ष हैं प्राधिधर्माध्यक्ष रफाएल मार लुईस साको। उन्होंने ख्रीस्त जयन्ती के अवसर पर 7 विभिन्न गिरजाघरों में पावन ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

उन्होंने कहा, ″पूजा स्थल विश्वासियों से भरा था जो विश्वास और आशा से पूर्ण थे। मैं आशा करता हूँ कि तनाव के बावजूद वर्ष 2016 निश्चय ही शांति का वर्ष होगा।″

उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने दिलों में शांति का अनुभव किया तथा सम्पूर्ण देश की शांति हेतु प्रार्थना की। यह न केवल ख्रीस्तीयों का अनुभव रहा किन्तु जिन्होंने रात्रि जागरण मिस्सा में भाग लिया था, कई मुसलमानों ने भी ऐसा अनुभव किया ।

उन्होंने बतलाया कि अनसुलझी समस्याओं के कारण सरकारी अधिकारी अथवा धार्मिक नेता भले ही एक-दूसरे से नहीं मिल सके किन्तु कई सामान्य लोगों ने फूल लेकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.