2016-01-05 12:20:00

येसु जन्म को प्रदर्शित करनेवाले प्रथम गऊशाले की सन्त पापा ने की भेंट


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 जनवरी 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने सोमवार को इटली के लात्सियो प्रान्त स्थित रियेती के ग्रेच्चयो नगर की भेंट की जहाँ सन्त फ्राँसिस ने येसु जन्म को प्रदर्शित करनेवाले प्रथम गऊशाले की स्थापना की थी।

ग्रेच्चयो नगर में ही सन् 1223 ई. में असीसी के सन्त फ्राँसिस ने बेथलेहेम के गऊशाले में येसु जन्म के पहले दृश्य की स्थापना की थी। ग्रेच्चयो में गऊशाले का स्थल आज एक लोकप्रिय तीर्थस्थल बन गया है। 

वाटिकन की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस अवसर पर सन्त पापा ने ग्रेच्चयो स्थित सन्त फ्राँसिस को समर्पित तीर्थस्थल पर श्रद्धा अर्पित की तथा फ्राँसिसकन धर्मसमाजी मठ के मठवासियों का साक्षात्कार कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। यह भी बताया गया कि उन्होंने स्थानीय धर्माध्यक्ष दोमेनिको पोमपीली के साथ मध्यान्ह भोजन किया।

वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन प्रेस के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस समाचार की पुष्टि कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन युवाओं ने सन्त पापा से सोमवार को मुलाकात की थी, वे, रियेती धर्मप्रान्त द्वारा, सन्त फ्राँसिस को समर्पित तीर्थस्थल पर, 02 से 04 जनवरी तक आयोजित युवा सम्मेलन के लिये सम्पूर्ण इटली से एकत्रित हुए थे। इनमें 17 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के लगभग 70 युवा शामिल थे।

रियेती के धर्माध्यक्ष पोमपीली ने बताया कि उक्त युवा सम्मेलन में सन्त पापा फ्रांसिस के विश्व पत्र "लाओदातो सी" पर चिन्तन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान जगत के युवा जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ बेरोज़गारी आदि की समस्याओं से ग्रस्त हैं तथा सन्त पापा के इस विश्व से अवश्य ही वे मार्गदर्शन पा सकते हैं।    








All the contents on this site are copyrighted ©.