2016-01-04 12:27:00

थायलैण्ड में अपने दो नागरिकों के प्राणदण्ड के विरुद्ध म्यानमार करेगा अपील


याँगोन, सोमवार, 4 जनवरी 2016 (एशियान्यूज़): म्यांमार, औपचारिक रूप से, अपने दो नागरिकों के खिलाफ, विगत सप्ताह थाईलैंड में, एक ब्रिटिश दंपति की हत्या के लिए, सुनाई गई मौत की सज़ा के फैसले पर अपील करेगा। परस्पर विरोधी सबूतों का हवाला देते हुए म्यानमार ने यह निर्णय लिया है।

थायलैण्ड में सुनाई गई प्राणदण्ड की सज़ा के विरुद्ध म्यानमार में कार्डिनल चाल्स बो सहित ईसाई एवं बौद्ध धार्मिक नेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं तथा सामान्य लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किये।      

24 दिसंबर को थायलैण्ड की एक अदालत ने 24 वर्षीय डेविड मिलर की हत्या तथा 23 वर्षीया हन्ना विदररिज के बलात्कार एवं हत्या के लिये 22 वर्षीय जो लिन एवं विन जो तुन के दोषी पाने के बाद मौत की सज़ा सुनाई थी। ब्रिटिश दम्पत्ति की हत्या कोह ताओ द्वीप पर सितम्बर 2014 में कर दी गई थी।

हालांकि म्यानमार के दोनों पुरुषों ने पहले-पहल अपराध स्वीकार किया था, बाद में मुकरते हुए उन्होंने कहा कि दबाव के तहत उन्होंने बयान दिया था। थाई पुलिस ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है।

म्यानमार की जनता द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शनों के बाद म्यांमार के अधिकारियों ने कहा है कि वे अपने दो प्रवासी मजदूरों को सुनाई गई मौत की सज़ा के खिलाफ एक औपचारिक अपील करने के लिए एक कानूनी टीम भेजने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि थायलैण्ड की पुलिस हत्या के उक्त मामले में उचित जाँच पड़ताल नहीं कर पाई है इसलिये वह जानबूझकर म्यानमार के प्रवासी श्रमिकों पर हत्या का आरोप मढ़ रही तथा उन्हें बलि का बकरा बना रही है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.