2016-01-02 12:18:00

मानवाधिकारों के अतिक्रमण पर कटार वर्ल्ड कप के बहिष्कार का आह्वान


बर्लिन, शनिवार, 2 जनवरी 2016 (एशियान्यूज़): जर्मनी में कोलोन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल राईनर वौल्की ने कटार में मानवाधिकारों के अतिक्रमण पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए आह्वान किया है कि 2022 का फुटबॉल वर्ल्ड कप कटार में आयोजित न किया जाये। 

जर्मनी के दैनिक समाचार पत्र सूदडोईचे साईटूँग ने प्रकाशित किया कि महाधर्माध्यक्ष वौल्की कटार में जारी शोषण एवं निर्माण स्थलों पर मृत्यु से अत्यधिक चिन्तित हैं। महाधर्माध्यक्ष का कहना है कि कटार ने झूठे वादों पर विदेशों से कई श्रमिकों को अपने यहाँ बुला लिया है जिनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है तथा जिन्हें शोषण का शिकार बनाया जा रहा है।

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा, "आप्रवासी श्रमिकों से उनका पासपोर्ट छीन लिया जाता है ताकि वे वापस न लौट पायें तथा अमानवीय ढंग से उनसे कठोर श्रम कराया जाता है।" उन्होंने कहा, "जो राष्ट्र इस प्रकार का दुर्व्यवहार करता है वह, भाईचारे और एकात्मता के प्रतीक, खेल की इतनी बड़ी घटना की मेज़बानी कैसे कर सकता है।

2010 में फीफा फुटबॉल संघ ने घोषित किया था कि 2022 का वर्ल्ड कप कटार में आयोजित किया जायेगा।

ग़ौरतलब है कि 2012 में ही कटार के श्रम मंत्रालय के पास लगभग छ: हज़ार शिकायतें आई थी जिनमें, पासपोर्ट छीन लिया जाना, वेतन देर से दिया जाना, कॉनट्रेक्ट में बताये गये वेतन से कम वेतन मिलना और धमकियाँ दी जाना तथा कार्यस्थलों पर सुरक्षा के अभाव में मृत्यु हो जाने की शिकायतें शामिल थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.