2015-12-31 16:20:00

सीरिया के फादर का अपहरण


येरूसालेम, बृहस्पतिवार, 31 दिसम्बर 2015 (एशियान्यूज़): 23 दिसम्बर को अपहरण के शिकार सीरिया के फ्राँसिसकन फादर दीया अजीज का अब तक कोई जानकारी नहीं है।

पवित्र भूमि के फादर पियेरबतिस्ता पीज्जाबाला ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हमें लगता है कि किसी ने उन्हें ले लिया है किन्तु हम नहीं कह सकते कि किसने ऐसा किया है और वह अब तक जीवित बचा है। यदि हमें मालूम होता कि उसका अपहरण हुआ है तो हम इस बात की पुष्टि करने का प्रयास करते किन्तु हमें वह भी मालूम नहीं है। हमने इधर-उधर पूछताछ करने का प्रयास किया है किन्तु हम अभी कुछ नहीं कह सकते।″

फादर अजीज का जन्म ईराक के मोसुल में 10 जनवरी 1974 ई. में हुआ था। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद उसने समर्पित जीवन अपनाया। 2002 में धर्मसंघीय व्रतधारण के बाद वह मिश्र तथा वहाँ उसने कई वर्षों तक कार्य किया। सन् 2010 में उसका हस्तांतरण सीरिया के लाताकियाह में हुआ जहाँ खुद के पहल पर याकोबियह समुदाय की सेवा करने का निश्चय किया।

एशियान्यूज़ के अनुसार जुलाई महीने में जिहादी दल ने उसे अपने कब्जे में कर लिया था किन्तु वे उनसे छुटकर भागने में सफल हुए थे। पहले अल कायदा के अल नूसरा फ्रंट पर संदेह किया जा रहा था किन्तु दल ने इस कार्य में शामिल होने से इन्कार किया।

विदित हो कि सीरिया में संघर्ष की शुरूआत से लेकर अब तक मिलिशिया समूह और जेहादी लड़ाकों ने कई प्रमुख ईसाई नेताओं का अपहरण किया है जिनमें दो धर्माध्यक्षों, पुरोहितों तथा धर्म बहनों का अपहरण किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.