2015-12-31 11:02:00

बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए संत पापा ने की प्रार्थना की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 31 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और दक्षिण अमरीका में प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों के लिए संत पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की अपील की।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर 30 दिसम्बर को धर्मशिक्षा माला समाप्त करने के बाद संत पापा ने संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, और दक्षिण अमरीका में बाढ़ पीड़ित लोगों की याद की तथा संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में जमा हज़ारों लोगों को सम्बोधित कर कहा, ″मैं आप प्रत्येक से आग्रह करता हूँ कि प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करें, जो इन दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, और दक्षिण अमरीका में बाढ़ से त्रस्त हैं, विशेषकर, पाराग्वे में।″

विदित हो कि दक्षिण अमरीका में बाढ़ के कारण पाराग्वे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। भंयकर बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत हुई है तथा जान-माल की भारी क्षति हो रही है जबकि 150 हज़ार लोगों का घर छोड़कर विस्थापित होना पड़ा है। जलवायु-विशेज्ञों का कहना है कि बाढ़ का कारण अल-नीनो मौसम से गर्मियों में असामान्य रूप से भारी बारिश के कारण हुई है।

संत पापा ने प्रार्थना करते हुए कहा, ″ईश्वर उन लोगों को सांत्वना प्रदान करे तथा भाईचारा पूर्ण एकात्मता उनकी आवश्यकता में मदद पहुँचाये।″








All the contents on this site are copyrighted ©.