2015-12-30 12:09:00

फिलीपीन्स में हिंसा के शिकार लोगों को सन्त पापा ने भेजा संवेदना सन्देश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 30 दिसम्बर 2015 (सेदोक): सभी धर्मों के लोगों से ईश्वर के नाम पर हिंसा के बहिष्कार का आग्रह करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने दक्षिणी फिलीपिन्स के मिनदानाओ द्वीप में मारे गये लोगों के परिजनों को एक शोक सन्देश भेजकर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

एक मुसलिम विद्रोही दल ने क्रिसमस की पूर्व सन्ध्या 24 दिसम्बर को सिलसिलेवार हमले में नौ ख्रीस्तीय नागरिकों की हत्या कर दी थी।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा हस्ताक्षरित तथा फिलीपिन्स में परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत जुसेप्पे पिन्टो को प्रेषित सन्त पापा के सन्देश में सम्वाद, सहिष्णुता एवं शांति की अपील की गई है।

सन्त पापा की ओर से प्रेषित संवेदना सन्देश में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पारोलीन ने लिखाः "मिनदानाओ में निर्दोष लोगों की हत्या का समाचार सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यधिक दुःखी हुए हैं तथा वे पीड़ित परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हैं। सन्त पापा प्रार्थना करते हैं कि फिलीपिन्स के उस सम्पूर्ण क्षेत्र के सभी लोगों के लिये सुरक्षा और शांति स्थापित हो सके ताकि वार्ता, सहिष्णुता एवं शांति सभी लोगों को भय के बिना जीवन यापन का मौका प्रदान करे। सभी विश्वासियों से सन्त पापा, ईश्वर जो प्रेम हैं उनके नाम पर, हिंसा के बहिष्कार का आग्रह करते तथा इस त्रासदी से उत्पीड़ित लोगों के लिये सान्तवना, करुणा एवं सम्बल के वरदान की याचना कर सभी पर ईश्वर की आशीष की मंगलकामना करते हैं।"   








All the contents on this site are copyrighted ©.