2015-12-29 16:15:00

क्रिसमस और नया साल मनाने पर बांदा आचे में रोक


बांडा आचेह, मंगलवार, 29 दिसम्बर 2015 (एशियान्यूज़): ख्रीस्तीय एक दूसरे से ‘मेरी क्रिसमस’ का अभिवादन नहीं कर सकते तथा मुस्लिम नूतन वर्ष नहीं मना सकते हैं क्योंकि यह इस्लामी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।

एशियान्यूज़ के अनुसार सुमात्रा में मुस्लमानों को नूतन वर्ष मनाने पर रोक की घोषणा करते हुए बांडा आचेह के उप-मेयर ज़ाईनाल अरिफिन ने कहा, ″बांडा आचेह में हमने यह निर्णय लिया है कि नूतन वर्ष मनाने पर रोक लगाया जाए क्योंकि वह इस्लामी कैलेंडर एवं संस्कृति का हिस्सा नहीं है।″

उन्होंने कहा कि रोक सिर्फ मुस्लमानों पर लागू है। नैतिक दृष्टकोण से आचेह के मुस्लमानों द्वारा नया साल मनाना पूरी तरह अनुचित है। हम उन लोगों को नया साल मनाने से नहीं रोकते जो मुसलमान नहीं हैं किन्तु आम जनता के बीच खुले तौर पर वे नया साल नहीं मना सकते हैं।

विगत साल महापौर जमाल ने गैरमुसलमानों को अपने घरों में नया साल मनाने का आदेश दिया था।

ज्ञात हो कि आचेह प्रांत में इस्लामी कानून ‘शरिया’ को 2005 से लागू किया गया है जिसके तहत कई प्रतिबंध लगाये गये हैं खासकर, महिलाओं को जिंस तथा चुस्त स्कार्ट, मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा करना अथवा सार्वजनिक रूप से नृत्य करने की मनाही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.