2015-12-28 16:13:00

तेजे सम्मेलन हेतु संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 28 दिसम्बर 2015 (सेदोक) संत पापा फ्रांसिस ने स्पेन के भालेनसिया शहर में तेजे समुदाय द्वारा आयोजित 38वे येरोपीयन सम्मेलन में भाग ले रहे तीस हजार वयस्क प्रतिभागियों को अपना संदेश भेजा।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन ने संत पापा की ओर से वयस्कों के नाम प्रेषित संदेश में कहा, प्रिय युवाओ, हजारों के संख्या में आप भालेनसिया, स्पेन से 38वें युरोपीय संघोष्ठी में भाग लेने हेतु आये हैं जो तेजे सम्मेलन की ओर से आयोजित किया गया हैं। इस सम्मेलन की विषयवस्तु करूणा है जो वर्ष 2016 में और भी प्रगाढ़ होगा जिसे संत पापा ने 8 दिसम्बर को घोषित किया है और जिसके द्वारा संत पापा आप के और करीब है। उनकी यह हृर्दिक इच्छा है कि जयन्ती वर्ष में ख्रीस्तीय लोग शरीरिक और आध्यात्मिक करूणा के कामों पर मनन करें
 संत पापा सारे दिल से आपकी सर्जनात्मक समर्पण और आप की युवा कल्पना हेतु धन्यवाद देते हैं।

आप अपने सभी कामों में करूणा को व्यक्त करने की चाह रखते हैं यहाँ तक की सामाजिक कार्यों में भी। संत पापा आप सब को इस राह में बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करते हैं साहस के साथ करुणा में बने रहे जो न केवल आप को इसे अपने व्यक्तिगत जीवन में प्राप्त कहने हेतु मदद करेगा वरन् उनके निकट भी आने में सहायता करेगा जो दुःख में पड़े हुए हैं। आप जानते हैं कि कलीसिया पूरी मानव समाज हेतु है, जहाँ ख्रीस्तीय हैं वहाँ कोई भी इस करूणा को प्राप्त कर सकता है। आप के समुदाय ऐसे बन सकते हैं।

यह उन प्रवासियों को सम्मिलित करता है जिन्हें आप के स्वागत की अति आवश्यकता है। तेजे के  स्थापक ब्रदर अलोईस को उनकी शताब्दी सालगिराह पर संत पापा ने लिखा, “ब्रदर रोजर गरीबों, अशक्त और जिन्हें कोई नहीं पूछता हैं उनसे प्रेम करते हैं। उन्होंने अपने समुदाय के भाइयों के जीवन द्वारा दिखाया कि प्रार्थना मानवीय एकता के साथ-साथ चलता है।”  आप की एकता और करूणा के अभ्यास द्वारा खुशी की चाह, जो अपने में धन है जिसे सुसमाचार आप को जीने हेतु आहृवान करता है।

संत पापा चाहते हैं इन सुन्दर दिनों में जब आप भालेनसिया में प्रार्थना और अपने विचारों के आदान-प्रदान हेतु जमा हुए हैं आप येसु ख्रीस्त, पिता के करूणामय चेहरे को पा सकें। । उन्होंने नबी होशया के माध्यम से हमें पहले ही कहा है, “मैं दया चाहता हूँ बलिदान नहीं।” इस सम्मेलन में सहभागी होने वाले आप सब को  संत पापा अपने हृदय की गहराई से आर्शीवाद देते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.