2015-12-26 10:57:00

क्रिसमस प्रीति भोज में कार्डिनल पारोलीन निर्धनों के साथ


वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 दिसम्बर 2015 (सेदोक): रोम के सन्त इजिदियो समुदाय द्वारा 25 दिसम्बर को निर्धनों एवं बेघर लोगों के लिये आयोजित क्रिसमस भोज में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने भी भाग लिया।

रोम स्थित सान्त मरिया इन त्रास्तेरे में सन्त इजिदियो लोकधर्मी समुदाय द्वारा 25 दिसम्बर को निर्धनों के लिये क्रिसमस भोज का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 600 बेघर, सड़कों पर जीवन यापन करने वाले, वयोवृद्ध, परिवारों द्वारा परित्यक्त, शरणार्थी, आप्रवासी तथा निर्धन लोगों ने भाग लिया।

वाटिकन द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन भी इस क्रिसमस भोज में उपस्थित हुए। निर्धनों के साथ भोजन करने के उपरान्त वे लोगों से मिले तथा उन्होंने उन्हें सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से शुभकामनाएँ अर्पित कीं।

इस अवसर पर क्रिसमस भोज में शामिल लोगों को सम्बोधित कर कार्डिनल महोदय ने कहा, "आपके प्रति मैं सन्त पापा फ्राँसिस की शुभकामनाएँ अर्पित करता हूँ जो आपसे अत्यधिक स्नेह करते तथा अपनी प्रार्थनाओं में सदैव आपके समीप रहते हैं। रोम शहर तथा विश्व के नाम जब सन्त पापा अपना सन्देश जारी कर रहे थे तब मैं उनके साथ था और उस अवसर पर उन्होंने कई पीड़ित राष्ट्रों का स्मरण किया जो आपमें से कुछेक की जन्मभूमि है। आज यहाँ पर हमने सहअस्तित्व का एक उदाहरण देखा है। हम सब ने एक दूसरे के साथ बैठकर भोजन किया किन्तु इससे भी अधिक महत्वपूर्ण हमने भ्रातृत्व और परस्पर प्रेम का अनुभव पाया है। हम सब ईश्वर की सन्तानें हैं, मेरी मंगलकामना है कि हम इसी प्रकार प्रतिदिन एकात्मता की भावना में जीवन यापन करते रहें।" 

इटली के श्रम मंत्रालय एवं विश्व व्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की इताली शाखा द्वारा 2014 में किये सर्वेक्षण के अनुसार इटली में 50,724 व्यक्ति बेघर हैं, जिनमें 11,998 इटली के केन्द्रीय शहरों में तथा 7,709 रोम में सड़कों पर जीवन यापन करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.