2015-12-24 13:02:00

संत पापा अंतर्राष्ट्रीय शारलेमेन पुरस्कार से सम्मानित


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 24 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस आकिन के अंतर्राष्ट्रीय शारलेमेन पुरस्कार से सम्मानित किये गये जो यूरोपीय एकीकरण की सेवा में दिये जाने वाला प्रचीनतम एवं प्रसिद्ध पुरस्कार है।

 पुरस्कार की घोषणा आकिन में बुधवार को हुई किन्तु संत पापा रोम में इसे कब ग्रहण करेंगे यह अभी निश्चित नहीं है।

विदित हो कि पुरस्कार का नाम फ्रंकोनियन राजा शारलेमेन के नाम पर पड़ा है जिन्हें अपने समकालिनों द्वारा ‘यूरोप के पिता’ के रूप में सम्मानित किया गया था। 

पुरस्कार वितरण समिति ने कहा कि संत पापा ने आशा का संदेश दिया है तथा ऐसे समय में लोगों को प्रोत्साहन प्रदान किया है जब यूरोप के कई नागरिक दिशानिर्देश की खोज कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ″संत पापा मूल्यों पर आधारित एक समुदाय के साक्ष्य हैं जिन में यूरोपीय स्तर पर मानवता की भावना है, संसाधनों की सुरक्षा तथा संस्कृति एवं धर्मों के बीच वार्ता का विचार है।″

समिति ने बतलाया कि हाल के दिनों में यूरोप अत्यन्त दुर्बल, संकटमय स्थित तथा नाकामयाबी महसूस कर रहा है जिसके कारण यूरोपीय एकीकरण प्रक्रिया की सभी उपलब्धियाँ गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा कि संत पापा ने इन सब के बावजूद आशा का संदेश दिया है। सन् 2014 में उन्होंने यूरोपीय संसद में जो संदेश दिया वह ‘यूरोप के लिए जागने का आह्वान’ था जिसमें उन्होंने कहा था, ″समय आ गया है यूरोप की उस भावना को त्यागने का जो भययुक्त तथा आत्मकेंद्रित है।″

उन्होंने यह भी प्रोत्साहन दिया था कि यूरोप के निर्माण में एक साथ काम करने का समय आ गया है जिसमें न केवल अर्थव्यवस्था का विकास हो किन्तु मानव की पवित्रता तथा उसके अविच्छेद्य मूल्यों को केंद्र में रखा जाए।

आकिन के महापौर मार्सेल फिलीप ने पत्रकारों से कहा, ″संत पापा अंतरात्मा की आवाज हैं जो हमें लोगों को केंद्र में रखने की मांग करती है, वे एक असाधारण नैतिक अधिकारी हैं।″

अंतर्राष्ट्रीय शारलेमेन पुरस्कार विजेताओं में संत पापा जॉन पौल द्वितीय तथा ख्रीस्तीय एकता वर्धक संगठन तेजे के संस्थापक ब्रा. रोजर स्कूज़ शामिल हैं जिन्हें वर्ष 2004 ई. में सम्मानित किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.