2015-12-23 12:06:00

सन्त पापा फ्राँसिस मनायेंगे परिवार के लिये करुणा की जयन्ती


वाटिकन सिटी, बुधवार, 23 दिसम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस, रविवार, 27 दिसम्बर को पवित्र परिवार के महापर्व के दिन, परिवार के लिये करुणा की जयन्ती का समारोह मनायेंगे।

सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा घोषित काथलिक कलीसिया का जयन्ती वर्ष आठ दिसम्बर को आरम्भ हुआ था जो आगामी 20 नवम्बर तक जारी रहेगा।

सन्त पापा ने सभी विश्वासियों से आग्रह किया है कि वे करुणा की जयन्ती में ईश करुणा के आनन्द की पुनर्खोज करें तथा यह न भूलें कि ईश्वर दयावान हैं वे सदैव क्षमा कर देते हैं। 

27 दिसम्बर को सन्त पापा फ्राँसिस पवित्र परिवार के महापर्व के दिन रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर परिवार के लिये करुणा की जयन्ती का समारोह सम्पन्न करेंगे। इस समारोह में रोम तथा विश्व के अन्य क्षेत्रों से कुछेक परिवारों को आमंत्रित किया गया है।

परमधर्मपीठीय परिवार परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया ने परिवार के लिये करुणा की जयन्ती के महत्व पर वाटिकन रेडियो से बातचीत की।

महाधर्माध्यक्ष पालिया ने कहा कि परिवारों के लिये करुणा की जयन्ती उनके पारिवारिक मिशन की पुनर्खोज का सुअवसर है ताकि वे संकीर्णता से बाहर निकलकर परिवार को समाज में उसका उचित  स्थान दिला सकें तथा समाज की इस इकाई को मज़बूत कर सकें।

उन्होंने कहा, "परिवारों के लिये अपने आप से बाहर निकलना तथा समाज के सब लोगों के साथ साक्षात्कार करना अनिवार्य है, विशेष रूप से, उन्हें समाज के निर्धनों से मिलना ज़रूरी है ताकि वे उन्हें भ्रातृत्व एवं एकात्मता की शक्ति प्रदान कर सकें।"   

महाधर्माध्यक्ष पालिया ने इस तथ्य पर बल दिया कि परिवार का मिशन "वैयक्तिकतावादी विश्व को सुविदित एवं सुपरिचित विश्व में रूपान्तरित करना है।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.