2015-12-23 16:45:00

श्रोताओं के पत्र


श्रोताओं के पत्र

20.12.15

आदरणीय प्रसारक महोदय, इस ई मेल के माध्यम से क्रिसमस और नववर्ष 2016 की ढेरों शुभकामनायें आप तक भेज रहा हूँ। उम्मीद है स्वीकार्य होगा।

नये साल का स्वागत करके, नूतन आस जगाने दो।

कल क्या होगा, कौन जानता, मन की प्यास बुझाने दो।

क्या खोया, क्या पाया कल तक, अनुभव के संग ज्ञान यही।

इसी ज्ञान से कल हो रोशन, यह विश्वास बढ़ाने दो।

जो न सोचा, हो जाता है, नहीं हारते वीर कभी।

सच्ची कोशिश, प्रतिफल अच्छा, बातें ख़ास बताने दो।

कल आयेगा, बीता कल भी, नहीं किसी पर वश अपना।

अपने वश में वर्तमान बस, यह आभास कराने दो।

जितने काँटे मिले सुमन को, बढ़ती है उतनी खुशबू।

खुद का परिचय संघर्षों से, यह एहसास कराने दो।

राम कुमार नीराज, अरा बिहार।

पत्र – 18.12.15

जय मसीह की, हमारा करीबी रेडियो दोस्त और पुराना श्रोता पृथ्वीराज ने हमसे निवेदन किया है कि वे वाटिकन रेडियो के नियमित श्रोता हैं लेकिन बहुत दिनों से पत्रिका नहीं मिल रही है और हमारे पास ई मेल की सुविधा भी नहीं है। इसलिए मैं निवेदन करता हूँ कि राँची कार्यालय से पत्रिका भेजने की कृपा किया जाए।

दूसरे पत्र में वे ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ देते हुए लिखते हैं, विश्वास सभी चीजों को सम्भव बनाता है, आशा सभी कार्यों को आगे बढ़ाता है प्रेम सभी चीजों को सुन्दर बनाता है, आपको ये तीनों प्राप्त हो। ख्रीस्त जयन्ती मुबारक हो।

डॉ. हेमन्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।

 

पत्र- सेवा में,

श्रोताओं के पत्र कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को मेरा प्यार भरा नमस्कार। वाटिकन रेडियो से प्रसारित कार्यक्रम मैं प्रतिदिन सुनता हूँ, मुझे बहुत पसंद आता है और शिक्षा एवं जानकारी, ज्ञान प्राप्त होती है। संत पापा का संदेश, प्रभु यीशु मसीह का वचन, भक्ति गीत सुनकर बहुत अच्छा लगता है और आत्मिक शान्ति प्राप्त होती है। वाटिकन रेडियो के बारे में मैं दूसरे श्रोता भाई-बहनों को बतलाता हूँ और कार्यक्रम सुनने के  लिए प्रेरित भी करता रहता हूँ, और वाटिकन रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्य वाटिकन रेडियो के प्रचार-प्रसार में सबसे आगे रहते हैं और जो भी सामग्री हमारे पास वाटिकन रेडियो से प्राप्त होता है उसे सभी क्लब के सदस्यों को बांट देते हैं। पढ़कर सभी सदस्य जानकारी, ज्ञान, शिक्षा और आत्मिक लाभ प्राप्त करते हैं। वाटिकन रेडियो प्रसारण कृतपुर मठिया गाँव में शाम में प्रसारण बहुत साफ-साफ सुनाई दे रहा है। लेकिन सुबह का प्रसारण ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है। इस पर ध्यान देने की कृपा करें।

जवाब- राम विलास प्रसाद जी आपके पत्र के लिए धन्यवाद। जानकर खुशी हुई कि आप वाटिकन रेडियो से प्रसारित कार्यक्रम प्रतिदिन सुनते हैं। कार्यक्रम की समीक्षा के लिए धन्यवाद। वाटिकन रेडियो के प्रचार-प्रसार हेतु आपके सभी कार्यों के प्रति हम कृतज्ञ हैं। आपने जानकारी दी है कि सुबह का प्रसारण ठीक से नहीं सुनाई देता है हम इस समस्या का समाधान करने का प्रयास अवश्य करेंगे।

वाटिकन रेडियो के सभी श्रोताओं को ख्रीस्त जयन्ती मुबारक हो।

राम विलास प्रसाद, सियोन रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, रामविलास प्रसाद, पूर्वी चम्पारण, बिहार। 








All the contents on this site are copyrighted ©.