2015-12-19 15:20:00

धन्य मदर तेरेसा संत बनायी जायेंगी


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 17 दिसम्बर को धन्य मदर तेरेसा के दूसरे चमत्कार को मान्यता देते हुए उनके संत घोषणा प्रकरण को अनुमोदन दे दिया है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार ये चमत्कार 2008 में हुए ब्रेन ट्यूमरों से पीड़ित एक ब्राजीली व्यक्ति के स्वास्थ्यलाभ से जुड़ा है।

मदर टेरेसा को 2003 में पोप जॉन पॉल द्वितीय ने धन्य घोषित किया था जो संत बनाए जाने की प्रक्रिया का पहला चरण है।

धन्य मदर तेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 ई. को मसेडोनिया में तथा मृत्यु 5 सितम्बर 1997 ई. में हुई। उन्होंने मिशनरीस ऑफ चैरिटी धर्मसमाज की स्थापना की।

कलकत्ता के महाधर्माध्यक्ष थॉमस डीसूजा ने वाटिकन रेडियो से कहा, ″यह एक सच्चा क्रिसमस उपहार है जिसे संत पापा ने हमें दिया है, विशेषकर, कलकत्ता की कलीसिया को।″  

उन्होंने कहा कि हम लम्बे समय से इसका इंतजार कर रहे थे और यह अब साकार हो गया है, हम अत्यन्त खुश हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि धन्य मदर तेरेसा का सम्पूर्ण जीवन दया के कामों में बीता। उन्होंने जीवनभर गरीबों की सेवा की। उनके द्वारा अत्यन्त गरीब लोगों के बीच ईश्वर का प्रेम प्रकट हुआ है अतः करुणा की जयन्ती वर्ष में उनकी संत घोषणा बहुत महत्वपूर्ण है।








All the contents on this site are copyrighted ©.