2015-12-19 15:31:00

इटली के रेलवे कर्मचारियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): ″रेलवे हमें दूसरे क्षेत्र के लोगों से जोड़ती है, न केवल भौगोलिक रूप में किन्तु पीछे छूटने से बचने हेतु दूसरों को मदद करती है तथा धनी एवं अभावग्रस्त लोगों के बीच की खाई को भी पाटने का काम करती है।″यह बात संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को पौल षष्ठम सभागार में इटली के 7,000 रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को सम्बोधित कर कही।

उन्होंने कहा, ″इताली राज्य रेलवे ने 10 साल पूरा कर लिया है जिसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देना आवश्यक है किन्तु यह एक ऐसा अवसर है जब उन लोगों के प्रति भी कृतज्ञता अर्पित की जानी चाहिए जिन्होंने इटली में रेल नेटवर्क स्थापित करने के लिए अथक परिश्रम किया है। यह कार्य आसान नहीं है। योजना बनाने एवं उसे कार्य देने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके कारण इस कार्य में कई लोगों ने अपनी जान गवायी हैं।

संत पापा ने इताली रेलवे की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ग़रीबों पर विशेष ध्यान देती तथा एकात्मता की कई पहल की है। इताली रेलवे कई केंद्रों को मदद पहुँचाती है। संत पापा ने कहा कि रेलवे हमें दूसरे क्षेत्र के लोगों से जोड़ती है, न केवल भौगोलिक रूप में किन्तु पीछे छूटने से बचने हेतु दूसरों को मदद करती है, तथा धनी एवं अभावग्रस्त लोगों के बीच की खाई को भी पाटने का काम करती है।

संत पापा ने रोम के तेरमिनी स्टेशन पर करीतास केंद्र की स्थापना के लिए उन्हें विशेष रुप से धन्यवाद दिया। करीतास केंद्र प्रतिदिन शरण की तलाश कर रहे सैकड़ों लोगों को अपने यहाँ आश्रय तथा भोजन प्रदान करती है।

संत पापा ने कहा, ″पवित्र वर्ष जिसकी शुरूआत कुछ ही दिनों पूर्व हुई है हमें सिखाती है कि करुणा मनुष्य की पहली और सच्ची दवा है जिसकी हम प्रत्येक को अति आवश्यकता है। यह ईश्वर से निरंतर प्राप्त होता है किन्तु हमें भी एक-दूसरे को दया दिखाने की आवश्यकता है।″

संत पापा ने करुणा की जयन्ती हेतु दया के कार्यों के लिए प्रोत्साहन देते हुए कहा कि हम आध्यात्मिक द्वार से प्रवेश करें जो हमारे जीवन को रेखांकित करता है। हम दया के कार्यों में संलग्न हों ताकि न्याय एवं एकता द्वारा समाज के नवीनीकरण हेतु अपना सहयोग दे सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.