2015-12-18 16:52:00

कार्डिनल परोलिन नशा ग्रसितों के परिवारों के साथ करुणा की जयन्ती का ख्रीस्त जयन्ती मिस्सा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 दिसम्बर 2015, (सेदोक) वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन 22 दिसम्बर को रोम के भीया अतलियो अम्बोसीनी के पेसिडियुम पौल छाटवें सभागार में नशा ग्रसित लोगों और उनके परिवारों के साथ करुणा के जयन्ती वर्ष का ख्रीस्त जयन्ती ख्रीस्तीयाग अर्पित करेंगे।

सीएआईएस के अध्यक्ष रोबेरतो मीनेओ ने कहा “यह हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है कि वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पोरोलिन ने हमारे लोगों के साथ जयन्ती वर्ष में ख्रीस्त जयन्ती का मिस्सा अर्पित करने की पहल की है जो प्रतिदिन अपने जीवन में अपनी बुरी लतों से बाहर निकले हेतु प्रयासरत हैं। यह उन्हें भी धन्यवाद देने का समय होगा जिन्होंने पुनर्वासगृह मैं अपनी चिकित्सा खत्म कर ली है और नये जीवन की शुरूआत की है।”  

इन चालीस वर्षों के दौरान सीएआईएस ने अनेक बार धन्य पौल छाटवें और जोन पौल द्वितीय का स्वागत किया है। साठ के दशक में डॉन मारियो पीकी द्वारा स्थापित पुनर्वास संस्थान ने रोम और अपने प्रान्तों में अपने निवासियों की सेवा हेतु अपने को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित किया है, जिसमें नशा करने वालों युवाओं हेतु चिकित्सकीय समुदाय; एड्स और बुजुर्ग रोगियों के लिए सहायता, आप्रवासियों, शरणार्थियों हेतु पहल करना और अस्पतालों से छुट्टी प्राप्त मानसिक रोगियों की देखभाल करना जब तक उनके लिए नवीनतम समुदाय "ला कासा" का उद्घाटन न हो प्रमुख हैं। संस्थान ने 18 दिसम्बर से जनवरी महीने के अंत तक एक “अन्तरराष्ट्रीय समकालीन कला” प्रर्दशनी का आयोजन किया है जिसमें दुनिया के 96 सुप्रसिद्ध कलाकारों के कार्य प्रदर्शित किये जायेंगे जिनका मुनाफा संस्था को सुपुर्द किया जायेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.