2015-12-17 17:12:00

दक्षिणी फिलीपींस में कम्युनिस्ट विद्रोहियों ने क्रिसमस मनाने हेतु संघर्ष विराम की घोषणा की


मनिला, बृहस्पतिवार, 17 दिसम्बर 2015 (ऊकान): फिलीपींस के  कम्युनिस्ट विद्रोहियों  ने फिलीपीन्स के लोगों द्वारा परम्परागत रुप से ख्रीस्त जयन्ती एवं नया साल मनाने हेतु 12 दिनों के  लिए संघर्ष विराम की घोषणा की है।

फिलीपींस नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रवक्ता लुइस जालानदोनी ने कहा, ″संघर्ष विराम जो 23 दिसम्बर से शुरू होने वाला है 3 दिसम्बर तक रहेगा तथा क्रांतिकारी बलों को भी बीते विजय का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करेगा।″

फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता रेसतितूतो पाडिला ने कहा कि सैनिक अभी भी क्रिसमस मनाने हेतु संघर्ष विराम की सरकार की घोषणा के लिए राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

एशियान्यूज़ के अनुसार फिलीपींस की सशस्त्र बल की आशा है कि क्रांतिकारी बल अपने अहिंसा एवं शांतिपूर्ण अवकाश की प्रतिज्ञा को पूरा करेंगे।

जालानदोनी ने कहा कि क्रिसमस के अवसर पर संघर्ष विराम, सरकार एवं कम्युनिस्ट क्रांतिकारियों के बीच शांति समझौता हेतु निमंत्रण के समर्थन को दर्शाता है जो पिछले 40 वर्षों से एक गुरिल्ला युद्ध लड़ रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.