2015-12-14 16:07:00

संत पापा ने मेक्सिको में प्रेरितिक यात्रा की पुष्टि की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 14 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को मेक्सिको में आगामी प्रेरितिक यात्रा की पुष्टि कर दी है जो फरवरी 12-18 तक होगा।

वाटिकन सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 फरवरी 2016 को संत पापा रोम से मेक्सिको रवाना होंगे। 13 फरवरी को औपचारिक स्वागत के बाद वे सरकारी अधिकारियों एवं राजनायिकों से मुलाकात करेंगे तत्पश्चात् मेक्सिको के महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों से मिलेंगे। दिन के अंत में वे ग्वादालुपे के महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

14 फरवरी को संत पापा के मुख्य कार्यक्रम होंगे, एकाटापेक के अध्ययन केंद्र में ख्रीस्तयाग, मेक्सिको में बाल चिकित्सा अस्पताल का दौरा तथा राष्ट्रीय ऑडिटोरियम में वॉर्ड ऑफ कलचर के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। 15 फरवरी को वे काईपास के आदिवासी समुदाय के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। संध्या को वे विक्टोर मानवेल रेन्या में परिवारों से मुलाकात करेंगे। 16 फरवरी के कार्यक्रमों की सूची में पुरोहितों, धर्म समाजियों तथा गुरूकुल छात्रों के लिए ख्रीस्तयाग एवं युवाओं से मुलाकात प्रमुख है।

संत पापा के कार्यक्रमों में 17 फरवरी को कैदियों से मुलाकात है जो अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं अंतिम कार्यक्रम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.