2015-12-14 11:20:00

भोपाल महाधर्माध्यक्ष को मिला अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार


सोमवार, 14 दिसम्बर 2015 (ऊका समाचार): भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो को शांति, मानवाधाकरों की रक्षा तथा मानवता की सेवा में योगदान के लिये प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार 2015 से नवाज़ा गया है।

नई दिल्ली में "एमबेसेडर ऑफ पीस" शीर्षक से यह पुरस्कार महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो को अर्पित किया गया। मानवाधिकार, स्वतंत्रता तथा सामाजिक न्याय सम्बन्धी अखिल भारतीय समिति के तत्वाधान में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मानवाधिकार आयोग के सदस्य संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि तथा कई सांसद एवं मंत्री शामिल थे।  

पुरस्कार समारोह में आभार व्यक्त करते हुए महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो ने कहा कि इस पुरस्कार ने मुझे मानवता की सेवा हेतु और अधिक विनम्र बनने के लिये बाध्य किया है ताकि मैं सचेत रहकर मानवजाति की सेवा कर सकूँ। यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के लोगों का है जो हिंसा से मुक्त समाज के निर्माण हेतु एकजुट होकर काम रहे हैं।"

मानवाधिकार, स्वतंत्रता तथा सामाजिक न्याय सम्बन्धी अखिल भारतीय परिषद द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो मानवीय, दयालु, विचारशील एवं परोपकारी व्यक्ति हैं जिनका सर्वत्र सम्मान किया जाता है। परिषद ने कहा कि इस पुरस्कार को ग्रहण कर महाधर्माध्यक्ष महोदय ने इसकी गरिमा को और बढ़ा दिया है तथा लोगों को मानवाधिकारों की रक्षा हेतु उल्लेखनीय प्रगति करने की प्रेरणा दी है।

भोपाल महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर मरिया स्टीवन ने कहा कि महाधर्माध्यक्ष को मिला पुरस्कार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिये गौरव का विषय है जो लोगों को मानवाधिकारों पर आधारित समाज के निर्माण हेतु प्रेरणा प्रदान करेगा।  








All the contents on this site are copyrighted ©.