2015-12-12 16:33:00

ब्रिटेन में बाढ़ पीड़ितों को संत पापा ने सांत्वना दी


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 दिसम्बर 2015 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने कम्ब्रियन और उत्तर लंकाशायर में बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया तथा अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया।

वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो मेनिनी ने संत पापा की ओर से लंकाशायर के धर्माध्यक्ष माईकेल कम्पबेल के नाम एक पत्र में, सहानुभूति व्यक्त करते हुए लिखा, ″इंगलैंड के उत्तरी भाग एवं कम्ब्रिया में इन दिनों भयंकर तूफान डेसमंड द्वारा विनाश की खबर सुन, मैं आपको तथा आपके सभी विश्वासियों को, सरकारी अधिकारियों एवं राहत कर्मियों के साथ इस कठिन समय में संत पापा फ्राँसिस का आध्यात्मिक सामीप्य एवं मेरी सहानुभूति प्रदान करना चाहता हूँ।″   

उन्होंने बाढ़ पीड़ितों एवं घायलों तथा बेघर लोगों और उनके सभी प्रियजनों के लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया। ईश्वर उन्हें सांत्वना एवं चुनौतियों का सामना करने हेतु बल प्रदान करे।

ज्ञात हो कि डेसमंड तूफान के बाद तेज बारिश से ब्रिटेन के कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.