2015-12-11 15:26:00

चीनी धर्म बहनें पार्यवरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रयासरत


हाँगकाँग, शुक्रवार, 11 दिसम्बर 2015 (ऊका न्युज) चीनी धर्मबहनों ने जिस तरह लाल धुंध की चेतावनी को बीजिंग में पहली बार उठाया था उसी रूप में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कोशिश कर रहीं हैं।

धुंध से प्रभावित पड़ोसी हेबेई प्रांत में फामिली ऑफ डोन धर्मसमाज की धर्मबहन वॉग क्वींगपेन ने अपशिष्ट खाद्य पदर्थो को जैविक खाद के रूप में उपयोग कर कचरा उत्पादन की मात्रा को कम करने की शिक्षा स्वयंसेवकों और बच्चों को दिया है। कलीसिया द्वारा विकलांग बच्चों हेतु चल रहे एक अनाथालय में निदेशक के रूप में कार्यरत सिस्टर वान ने कहा, “ हम जितना हो सके कचरा का सद्उपयोग करने की कोशिश करते हैं जिससे समाज में इसका भार न पड़े”। उन्होंने कहा कि चीन में पर्यावरण एक बड़ी समस्या है, विशेष कर, गाँवों में सर्वत्र कचरा फैला है। इसे देख कर हमें ऐसा लगता है कि चीन कचराओं का देश है।

नवम्बर के महीने में अनाथालय ने पुराने वस्त्रों की दुकान शुरू की है। सिस्टर ने बतलाया “चीन में बहुत अधिक कपड़े खरीदे जाते हैं और लोग मुश्किल से नये कपड़े एक या दो बार पहन कर फेंक देते हैं। हम ऐसे कपड़ो को जमा करते और बर्बाद होने से बचाते हैं”।

ग्रमीण विकास मंत्री ने कहा कि 650 लाख गाँवों की आबादी एक साल में 110 लाख टन कचरा उत्पादन करती है जबकि 70 लाख टन काचरे को बिना प्राथमिक छँटाई के फेंक दिया जाता है।

फ्राँसिकन धर्मसमाज की सिस्टर येन मेई फन ने कहा कि गांव के लोगों को कचरा इस्तेमाल के प्रति जागरुक करने की जरुरत है।

मकाऊ प्रान्त के चीनी सुपीरीयर जेनेरल, लीमा स्कूल की संचालिका सिस्टर को मकाऊ सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु 7 दिसंबर को शैक्षिक योग्यता पदक से सम्मानित किया गया। स्कूल की ओर से सुपर मार्केट संग एक समझौता किया गया है की वे छात्रों को पलास्टिक की थैली न दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.