2015-12-09 10:12:00

कोचीः मुम्बई के कलीसियाई अधिकारी मिले दुराचार पीड़ित से, दिया आश्वासन


मुम्बई, बुधवार, 10 दिसम्बर 2015 (ऊका समाचार): मुम्बई महाधर्मप्रान्त के अधिकारियों ने कहा है कि एक बच्चे के साथ दुराचार के आरोपी पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा महाधर्मप्रान्त उत्पीड़ित बच्चे की हर प्रकार से सहायता कर रहा है।

मुम्बई महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर निगेल बैरट ने ऊका समाचार को बताया एक 13 वर्षीय बालक के साथ दुराचार के आरोपी पुरोहित 51 वर्षीय फादर जॉनसन को पुलिस ने पहली दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया है। फादर जॉनसन पर आरोप है कि 27 नवम्बर को उन्होंने महाधर्मप्रान्त के क्राईस्ट द किंग चर्च पल्ली में एक 13 वर्षीय बच्चे के साथ दुराचार किया था।

फादर बैरट ने बताया, "महाधर्मप्रान्त के अधिकारियों ने उत्पीड़ित बच्चे से तथा उसके परिवार से मुलाकात की है तथा हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया है।

ग़ौरतलब है कि पहली नवम्बर को ही भारत की काथलिक कलीसिया ने दुराचारी पुरोहितों के विरुद्ध वाटिकन द्वारा अनुमोदित प्रक्रिया को प्रभावी घोषित किया था। इस प्रक्रिया के अनुकूल बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुराचार करनेवाले पुरोहितों पर न्यायिक कार्रवाई करना तथा उन्हें पुरोहितों से सम्बन्धित सभी कार्यों से हटाना अनिवार्य है।    








All the contents on this site are copyrighted ©.