2015-12-03 15:32:00

संत पापा ने लोकधर्मियों की प्रेरिताई की समिति के सदस्यों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 दिसम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 3 दिसम्बर को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के 160 सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना करने तथा सुसमाचार एवं पवित्र आत्मा द्वारा प्रेरित होकर कार्य करने की सलाह दी। 

उन्होंने कहा, ″कलीसिया की शुरूआत हमेशा अपने आप में सुसमाचार प्रचार से होती है। येसु के शिष्य उनके वचनों को सुनते तथा आशा प्राप्त करते हैं क्योंकि यह पवित्र आत्मा की कृपा पर स्थापित है।″  

संत पापा वाटिकन द्वितीय महासभा के दस्तावेज ‘अद जेनतेस’ तथा प्रेरितिक पत्र ‘रेदेमतोरिस मिस्सियो’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन दस्तावोजों ने सम्मेलन को प्रेरित किया है। यह एक मिशन है जो कलीसिया में पुत्र एवं पवित्र आत्मा द्वारा पिता का कार्य है। मिशन एक मानवीय पहल नहीं है किन्तु पवित्र आत्मा का कार्य है जबकि कलीसिया मिशन की सेविका है।

संत पापा ने लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि कलीसिया पहल द्वारा विकसित होती तथा जीवित रहती है अतः उन्हें सलाह दी कि वे समुदायों को उदार बनने हेतु प्रोत्साहन दें। ″प्रेरिताई कलीसिया को नवीकृत करता, विश्वास को सुदृढ़ करता तथा ख्रीस्तीय पहचान को बनाये रखते हुए नवीन उत्साह और प्रेरणा प्रदान करता है।″ (रेडेमतोरिस मिसियो-2)

संत पापा ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे प्रार्थना तथा कार्य करें ताकि कलीसिया प्रेरितों के समान प्रेरिताई कर सके। उन्होंने सुसमाचार तथा पवित्र आत्मा की शक्ति से प्रेरित होने की सलाह दी तथा कहा कि हम अपने सुरक्षित क्षेत्र में बंद न हो जाएँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.