2015-12-03 15:22:00

बेतलेहेम की कलीसिया के साथ सहभागिता हेतु शांति की घंटी


येरूसालेम, बृहस्पतिवार, 3 दिसम्बर 2015 (एशियान्यूज़): विश्वभर में हिंसा, आतंक, संघर्ष तथा मृत्यु को देखते हुए पवित्र भूमि की कलीसिया ने निश्चय किया है कि वे मेल-मिलाप हेतु अगले शनिवार 5 दिसम्बर को साढ़े सात बजे शांति के चिन्ह स्वरूप बेतलेहेम की सभी गिरजाघरों की घंटियाँ बजायी जायेंगी।

आगमन काल हमें येसु के जन्म की तैयारी हेतु अवसर प्रदान करता है। फिलीस्तीन का यह शहर जो ख्रीस्तीयों का केंद्र है स्थानीय कलीसिया के धर्माचार्यों द्वारा लिया गया यह निर्णय विश्वभर के सभी ख्रीस्तीयों को एकजुट करेगा।

येरूसालेम के प्राधिधर्माध्यक्ष ने इस निमंत्रण को प्रस्तुत करते हुए वहाँ की सामान्य स्थिति की जानकारी दी तथा कहा कि यद्यपि बेतलेहेम में आगमन काल की परम्परागत सभी रीतियों का अनुपालन किया जाएगा किन्तु उसमें कुछ परिवर्तन भी शामिल हैं इस परिवर्तन के तहत क्रिसमस ट्री में बत्ती जलाने की प्रथा को अधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है तथा घरों के साज- श्रृंगार में कटौती की जायेगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय फिलीस्तीन के शहीदों को सम्मान देने तथा उनके प्रियजनों के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करने हेतु लिया गया है जो हाल के दिनों में संघर्ष के दौरान मृत्यु के शिकार हुए हैं।

एशियान्यूज़ के अनुसार गिरजाघर में घंटी बजाये जाने के प्रतीकात्मक प्रार्थना में भाग लेने हेतु दुनिया के सभी गिरजाघर निमंत्रित हैं। इस निमंत्रण को जो लोग स्वीकार करते हैं उन से आग्रह किया गया है कि वे info@bethlehem-city.org, के ई मेल पते पर सूचित करते हुए गिरजाघर का फोटो एवं फोन नम्बर भेजें। उन से यह भी आग्रह किया जाता है कि वे निर्धारित समय पर गिरजाघर में घंटी बजायें।

ज्ञात हो कि 29 नवम्बर से आगमन का शुरू हो गया है जो ख्रीस्तीयों को येसु के जन्म की तैयारी हेतु विशेष अवसर प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.