2015-11-30 14:57:00

देश को उसके सभी बच्चों का स्वागत करने वाला घर बनायें


बांगी, सोमवार 30 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने अफ्रीकी देशों में अपनी छः दिवसीय यात्रा का समापन करने के पूर्व 30 नवम्बर को, बांगी स्थित विख्यात मस्जिद में बांगी के मुस्लिम समुदाय से मुलाकात कर, उनसे अर्जी की कि वे देश को, उसके सभी बच्चों का स्वागत करने वाला घर बनायें।

अफ्रीका के हृदय में बसा मध्य अफ्रीकी गणराज्य अपने सभी पुत्र-पुत्रियों के सहयोग से समस्त प्रायद्वीप के लिए प्रेरणा प्रमाणित हो।

संत पापा ने बांगी के मुस्लिम समुदाय को सम्बोधित कर कहा, ″ख्रीस्तीय एवं मुसलमान आपस में भाई-बहन हैं अतः हम उसी तरह व्यवहार करें। हालाँकि, हाल की हिंसात्मक घटनाएँ जिनसे हम सभी वाकिफ हैं देश को झकझोर दिया है, धार्मिक पृष्ठ भूमि पर आधारित नहीं था क्योंकि ईश्वर पर विश्वास का दावा करने वाले लोग शांतिप्रिय होते हैं। यहाँ ख्रीस्तीय, मुसलमान तथा अन्य अल्पसंख्यक धर्मानुयायी कई वर्षों तक शांति से एक साथ जीवन यापन करते रहे हैं।″

संत पापा ने सलाह दी कि वे सार्वजनिक हित के लिए एकजुट होकर कार्य करें। घृणा, बदले की भावना तथा हिंसा का मिलकर बहिष्कार करें विशेषकर, ईश्वर के नाम पर की जाने वाली हिंसा का क्योंकि ईश्वर शांति हैं।

संत पापा ने उन ख्रीस्तीय एवं मुसलमान नेताओं के कार्यों की सराहना की जिन्होंने उस विकट परिस्थिति में आपसी सद्भावना एवं भाईचारा लाने की कोशिश की। अन्य अल्पसंख्यक धर्मानुयायियों एवं जातियों को स्वीकारने और उनके प्रति सौहार्द की भावना बनाये रखने का अथक प्रयास किया।

उन्होंने आशा जतायी कि आगामी राष्ट्रीय सभा, नेताओं को मध्य अफ्रीकी गणराज्य में एकता लाने हेतु महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

संत पापा ने सभी मुसलमानों से आग्रह किया कि वे जाति, राजनीति अथवा धार्मिक समुदाय का फर्क किये बिना अपने राष्ट्र को उसके सभी बच्चों का स्वागत करने वाला घर बनायें। उन्होंने लोगों के बीच मन-परिवर्तन, भाईचारा तथा सौहार्द की भावना के लिए प्रार्थना एवं पहल करने की सलाह दी, साथ ही साथ, उन शहीदों की स्मृति भी बनाये रखने को कहा जिन्होंने बीती हिंसक घटनाओं में घोर दुःख उठाया था।     








All the contents on this site are copyrighted ©.