2015-11-25 15:14:00

अफ्रीकी देशों में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा शुरू


वाटिकन सिटी, बुधवार, 25 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 25 नवम्बर को तीन अफ्रीकी देशों में छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा हेतु रोम के फ्यूमिचीनो हवाई अड्डे से केनिया के लिए प्रस्थान किया।

वाटिकन रेडियो की रिपोर्ट अनुसार संत पापा स्थानीय समय अनुसार संध्या 5 बजे नायरोबी के जोमो केन्यात्ता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचेंगे जहाँ केनिया के राष्ट्रपति उहूरू द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वासी स्थानीय परम्परा के अनुसार नाचते एवं गाते हुए संत पापा का स्वागत करेंगे।

स्वागत समारोह के बाद संत पापा राज्य भवन की ओर प्रस्थान करेंगे जहाँ सैनिक सम्मान तथा इक्कीस तोपों की सलामी के साथ उनका स्वागत किया जाएगा।

केनिया में संत पापा अंतरधार्मिक वार्ता के प्रतिनिधियों, धर्मसमाजियों, नाईरोबी में संयुक्त राष्ट्र संघीय कार्यालय के अधिकारियों, धर्माध्यक्षों तथा युवाओं से मुलाकात कर अपना संदेश देंगे।

केनिया की यात्रा समाप्त कर संत पापा यूगांडा प्रस्थान करेंगे जहाँ दो दिन ठहरने के पश्चात् उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव मध्य अफ्रीकी गणराज्य होगा।

वे अपनी यात्रा समाप्त कर 30 नवम्बर को वापस रोम लौटेंगे।

वाटिकन रेडियो की पत्रकार लिंडा बोरदोनी ने बतलाया कि केनिया के विश्वासियों में इस बात को लेकर संत पापा फ्राँसिस से बड़ी उम्मीद है कि वे खुद संत पापा से शांति, मेल-मिलाप, सहिष्णुता, एकात्मकता तथा करुणा का संदेश सुन पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.