2015-11-24 12:15:00

सन्त पापा फ्राँसिस मिले आन्तिग्वा एवं बारबूदा के गवर्नर जनरल से


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 नवम्बर 2015 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को, आन्तिग्वा एवं बारबूदा के गवर्नर जनरल सर रोडनी विलियम ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

सन्त पापा फ्राँसिस से औपचारिक मुलाकात के बाद सर रोडनी विलियम ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार से भी मुलाकातें कीं।

आन्तिग्वा एवं बारबूदा करीबियाई सागर का दो द्विपीय देश है, जिसकी आबादी केवल 90,000 है। इनमें 10 प्रतिशत काथलिक धर्मानुयायी हैं। ब्रिटेन का उपनिवेश रहे इस देश की राष्ट्राध्यक्षा महारानी एलीज़ाबेथ द्वितीय हैं, गवर्नर जनरल सर रोडनी विलियम उन्हीं के आधिकारिक प्रतिनिधि हैं।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय से जारी एक वकतव्य में इस मुलाकात को सौहार्द्रपूर्ण बताया गया। कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस  के साथ आन्तिग्वा एवं बारबूदा के गवर्नर जनरल सर रोडनी विलियम की मुलाकात के अवसर पर इस बात का स्मरण दिलाया गया कि हाल ही में आन्तिग्वा एवं बारबूदा द्वारा परमधर्मपीठ के लिये राजदूत की नियुक्ति से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्ध सुदृढ़ हुए हैं।

वाटिकन के वकतव्य में यह भी बताया गया कि बातचीत के दौरान मानव व्यक्ति की प्रतिष्ठा एवं सुरक्षा तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काथलिक कलीसिया के योगदान को विशेष रूप से याद किया गया। साथ ही कहा गया कि "फलप्रद एवं परस्पर समन्वय एवं सहयोग द्वारा दोनों देशों के बीच विद्यामन सम्बन्धों को मज़बूती प्राप्त हुई है।

अन्ततः, बातचीत के दौरान प्रान्तीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया जिनमें आप्रवास एवं जलवायु परिवर्तन प्रमुख रहे।








All the contents on this site are copyrighted ©.