2015-11-24 12:11:00

विधवाओं के विश्वास में झलकता है कलीसिया का विश्वास, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 नवम्बर 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि विधवाओं का विश्वास कलीसिया के विश्वास की झलक दिखाता है।

वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास में, सोमवार को, ख्रीस्तयाग अर्पण के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने सन्त लूकस रचित सुसमाचार में निहित विधवा के दृष्टान्त पर चिन्तन प्रस्तुत किया। सन्त पापा ने कहा कि कलीसिया तब तक विश्वासमन्द कहला सकती है जब तक वह अपनी दृष्टि येसु पर लगाये रहती है किन्तु यदि वह सांसारिक सुख एवं भोग विलास की खोज करने लगती है तो वह शिथिल एवं मामूली बन जाती है।

सन्त पापा ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि सन्त लूकस रचित सुसमाचार की विधवा मन्दिर के कोष में दो सिक्के दान देती है जबकि अन्य धनाढ्य लोग अपने दान का दिखाता करते हुए अधिकाधिक दान देने का ढोंग करते हैं। इस पर प्रभु येसु कहते हैं कि उन लोगों ने अपने विपुल धन से एक छोटा सा अंश दिया जबकि विधवा ने अपना सर्वस्व दे डाला इसलिये उसका दान सबसे बढ़कर है।

सन्त पापा ने कहा, "बाईबिल धर्मग्रन्थ में विधवा एक अकेली महिला है जिसका कोई पति नहीं जो उसकी देख-रेख कर सके।" उन्होंने कहा, "सुसमाचार की विधवा ने अपना विश्वास ईश्वर में अभिव्यक्त किया था, उसे ईश्वर पर पूरा भरोसा था। अस्तु, विधवा कलीसिया के सदृश है जो येसु के आने की प्रतीक्षा कर रही है क्योंकि कलीसिया येसु की वधु है तथा उसका सम्पूर्ण कोष येसु में समाया हुआ है।"

सन्त पापा ने कहा, "यदि कलीसिया विश्वासमन्द और निष्ठावान रहती है तो वह सबकुछ का परित्याग कर अपने एक मात्र धन या कोष की बाट जोहती है और उसका एकमात्र धन हैं प्रभु येसु ख्रीस्त। दूसरी ओर, यदि उसका विश्वास कमज़ोर अथवा प्रभु पर उसका प्रेम दुर्बल है तो वह अन्य तौर तरीकों से सुख की खोज करती तथा ईश्वर के बजाय सांसारिक वस्तुओं में अपनी सुरक्षा खोजने लगती है।"  इस प्रकार, सन्त पापा ने कहा, "सुसमचार की विधवा बड़े सुन्दर ढंग से येसु के विषय में चर्चा करती है। सिक्के दान करनेवाली विधवा सहित सुसमाचार में निहित नाईम की विधवा जैसी महिलाएं भी हमें कलीसिया की भूमिका पर चिन्तन का अवसर देती है ताकि हम जान सकें कि येसु की वधु कलीसिया का दायित्व सदैव अपने प्रभु के प्रति सत्यनिष्ठ रहकर अपनी सन्तानों के लिये प्रार्थना करना है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.