2015-11-23 15:41:00

संत पापा का केन्द्रीय अफ्रीकी देशों की यात्रा के पूर्व विडियो संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 23 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): केन्द्रीय अफ्रीकी गणराज्य में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा के पूर्व संत पापा फ्राँसिस ने वीडियो संदेश प्रेषित कर अपनी खुशी एवं आशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ″अपनी प्रेरितिक यात्रा में आप सबों से मिलने के पूर्व, मैं अपने दिल में हो रही खुशी का इजहार करते हुए आप सब, विभिन्न धर्मों को मानने वालों और विभिन्न समुदाय के लोगों का सस्नेह अभिवादन करता हूँ। यह मेरे जीवन का प्रथम अवसर है जब मैं अफ्रीकी मुल्क में, अति मनोरम और प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर निवासियों और संस्कृतियों से मिलने, नयी चीजों को जानने और अपने को धनी बनाने की आशा करता हूँ। आपके प्रिय देश ने लम्बे समय तक विभिन्न प्रकार की हिंसा और असुरक्षा का सामना किया है जिसमें कितने ही निर्दोष आपके प्रियजन मारे गये हैं। मेरी यात्रा का पहला उदेश्य येसु के नाम पर में आप के परिवारों को उनकी आशा और सांन्तवना की अनुभूति देना है। मैं हृदय से आशा करता हूँ की मेरी यह प्रेरितिक यात्रा किसी न किसी रूप में आपको और आपके घावों को भरते हुए पूरे केन्द्रीय अफ्रीका और इसके निवासियों में शांति बहाल करे।

संत पापा ने कहा, मेरी यात्रा की विषयवस्तु है, “हम दूसरी ओर पार जायें।” हम ख्रीस्तीयों के लिए यह एक ऐसी विषयवस्तु है जो हमें विश्वास के साथ और उत्साहपूर्वक एक दूसरे की ओर देखने हेतु निमंत्रण देती है जिससे हम ईश्वर और एक दूसरे से नया संबंध बनाते हुए न्याय और भ्रातृत्व प्रेम की दुनिया स्थापित कर सकें। आपके लिए समय से थोड़ा पहले करूणा की जयन्ती वर्ष की घोषणा करने की मुझे खुशी है और मैं आशा करता हूँ की यह हमें सच्चे रूप में एक दूसरे से क्षमा एवं प्यार पाने और देना का अवसर होगा।

मैं शांति दूत के रूप में आप के बीच आता हूँ। मैं आप के बीच अन्तरधार्मिक वार्ता को समर्थन देना चाहता हूँ जो देश में शांति और सहिष्णुता उत्पन्न करे। मैं जानता हूँ की यह सम्भव है क्योंकि हम सब भाई-भाई के समान हैं।

अपने विडियो संदेश के अन्त में संत पापा ने कहा, आप सब पर मैं माता मरियम की ममतामयी सुरक्षा का आहृवान करता हूँ। आप मेरे लिए प्रर्थना कीजिए।








All the contents on this site are copyrighted ©.