2015-11-23 11:48:00

आईएस के विरुद्ध हर सम्भव कदम उठाने पर सुरक्षा परिषद हुई सहमत


न्यू यॉर्क, सोमवार, 23 नवम्बर 2015 (एशियान्यूज़): संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर इस्लामिक स्टेट आई एस के खिलाफ कार्रवाई को दुगुना करने का प्रण किया है। 

फ्राँस द्वारा तैयार प्रारूप में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्यों से आईएस आतंकवादी संगठन के खिलाफ "सभी आवश्यक उपाय" करने हेतु आग्रह किया गया है तथा पेरिस, बैरूथ, अंकारा, और ट्यूनीशिया के सॉसे में घातक हमलों और साथ ही सिनाई में रूसी यात्री विमान दुर्घटना की भर्त्सना  की गई है।

सुरक्षा परिषद ने सदस्य राष्ट्रों से अपील की है कि वे ईराक तथा सिरिया में आईएस आतंकवादी संगठन द्वारा निर्मित कथित "सुरक्षित क्षेत्रों" का उन्मूलन करें।

फ्राँस द्वारा तैयार उक्त दस्तावेज़ में इस तथ्य पर बल दिया गया कि सभी राष्ट्र आतंकवादी हमलों को रोकने में अपने प्रयासों को दुगुना कर दें। हालांकि, सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र संघ के अध्याय सात का उल्लेख नहीं किया जो बल प्रयोग की वैध अनुमति प्रदान करता है।

फ्राँस एवं रूस की दलील रही है कि सैन्य कार्रवाई उचित है इसलिये कि सभी देशों को अपनी सुरक्षा का अधिकार है।

इसी बीच, बैलजियम के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है तथा राजधानी ब्रसल्लस में आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध नागरिकों को चेतावनी देते हुए शहर के मेट्रो एवं स्कूलों को सोमवार को बन्द रखा है। नागरिकों से निवेदन किया गया है कि वे भीड़ में न जायें, शॉपिंग मॉल तथा थियेटर आदि से परहेज़ करें।

ऐसा माना जा रहा है कि पेरिस के आतंकवादी आक्रमण के ज़िम्मेदार व्यक्तियों में से सलाह अबदेस्लाम बैलजियम में ही कहीं छिपा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.