2015-11-21 15:32:00

संत पापा ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 नवम्बर 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 20 नवम्बर को यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको से मुलाकात की तथा यूक्रेन में संघर्ष की स्थिति पर गंभीरता से विचार किया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें दोनों पक्षों ने वाटिकन एवं यूक्रेन के बीच आपसी संबंध को सुदृढ़ किया।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि राजनीतिक समाधान एवं अन्य दलों के समर्पण को ध्यान में रखते हुए ‘मिन्स्क समझौता’ को लागू किया जाएगा। मुलाकात में उन्होंने देश भर में शत्रुता, स्वास्थ्य सेवा, कैदियों, आर्थिक एवं सामाजिक संघर्ष के नतीजों जैसे मानवीय संकटों पर गहरी चिंता जतायी।

मुलाकात ने यूक्रेन में कलीसिया की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नागरिकों के जीवन में यूनानी काथलिक एवं रोमन काथलिकों के योगदान को उजागर किया।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.